दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चयनित कॉलेजों/संस्थानों की सूची जारी कर दी गयी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग इन कर 22 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों व संस्थान को स्वीकार कर 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) जमा कर 26 अगस्त तक आवंटित कॉलेज/संस्थान पर पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकते हैं.
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रमाणपत्रों व अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी (एक सेट) एवं मिलान के लिए सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लें. प्रो. मेहता ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि काउंसेलिंग/नामांकन के लिए उपस्थित होने से पूर्व आश्वस्त हो लें, कि आपके कॉल लेटर पर जो आवश्यक कागजात की सूची है,वे सभी प्रमाणपत्र व अभिलेख आपके साथ हैं या नहीं.
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमाणपत्र नहीं होने पर नामांकन में कठिनाई हो सकती है. सभी वर्णित प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते हैं, तो नामांकन का दावा स्वत: निरस्त हो जायेगा. कहा है कि प्रथम चयन के आधार पर आवंटित कॉलेज/संस्थान में नामांकन नहीं लेने पर दूसरी काउंसेलिंग में के पूर्व आवंटन पर विचार नहीं होगा.
समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. इसके लिए सभी कॉलेज/संस्थान को एडमिशन डैश बोर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. पेपर सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की दुविधा होने पर कॉलेज/संस्थानों को राज्य नोडल पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया है. अभ्यर्थियों को नामांकन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए कॉल सेंटर कार्य कर रहा है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.