Bihar BEd CET 2021: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
Bihar BEd CET 2021: बिहार में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जारी हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि निकट है. पहले अंतिम तिथि 25 मई थी. वहीं अब विलंब शुल्क के साथ 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे पहले आवेदन करें. कोई भी उम्मीदवार जो इस प्रवेश में शामिल होना चाहता है, वह आधिकारिक पोर्टल bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
बिहार में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जारी हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि निकट है. पहले अंतिम तिथि 25 मई थी। वहीं अब विलंब शुल्क के साथ 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे पहले आवेदन करें. कोई भी उम्मीदवार जो इस प्रवेश में शामिल होना चाहता है, वह आधिकारिक पोर्टल bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई थी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
Bihar BEd CET 2021: 11 जुलाई को होगी परीक्षा
अब परीक्षा 15 जून की बजाय 11 जुलाई को होगी. उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar BEd CET 2021: आवेदन शुल्क
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुल्क जमा करने के बाद ही पूर्ण माना जाएगा। इस परीक्षा के लिए 1000/- रुपये आर्थिक रूप से कमजोर, ईबीसी, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
Bihar BEd CET 2021: ऐसे करें अप्लाई
बिहार बीएड सीईटी में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
-
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं
-
यहां होम पेज पर बी.एड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा। (सीईटी- बी.एड.) विकल्प : 2021 पर क्लिक करें
-
अब रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर अकाउंट के लिंक पर क्लिक करें
-
अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्टर करें
-
मोबाइल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा
-
इस नंबर से लॉग इन करें
-
लॉग इन करने के बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं
-
आवेदन पूरा होने पर आपको एक प्रिंट लेना होगा
Posted By: Shaurya Punj