Bihar BEd CET 2023 Admit Card: नामांकन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
Bihar BEd CET 2023 Admit Card: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) 2023 आठ अप्रैल को होगी. परीक्षा सुबह 11.00 से अपराह्न 01.00 बजे तक होगी. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar BEd CET 2023 Admit Card: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) 2023 आठ अप्रैल को होगी. परीक्षा सुबह 11.00 से अपराह्न 01.00 बजे तक होगी. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉगइन करेंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे. अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा. इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे. दो प्रिंट आउट लेना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और इमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर
अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी नौ बजे तक पहुंच जाना होगा. प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा. दोनों देखने के बाद ही केंद्र के अंदर इंट्री मिलेगी. 10.30 बजे तक इंट्री मिलेगी. इसके बाद किसी भी कीमत पर एक भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. यहीं, नहीं परीक्षा अवधि तक कोई भी परीक्षार्थी केंद्र से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकल सकते हैं.
Also Read: बिहार बोर्ड इंटर की तरह मैट्रिक रिजल्ट पर भी ग्रह-गोचर का दिखेगा असर? जानें अपनी राशि का संदेश
मुजफ्फरपुर में बनाया गया है 36 परीक्षा केंद्र
नोडल अधिकारी प्रो मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,84,233 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें 96,6,98 महिला एवं 87,5,35 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कुल 1,84,488 अभ्यर्थियों के लिए सूबे के 11 शहरों में कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 143 महिला एवं 157 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर शहर में कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,172 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें से 18 केंद्रों पर 12267 महिला और 18 केंद्रों पर 9905 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं.