Bihar B.Ed CET 2023 : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कब होगी परीक्षा

बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 मार्च को जारी होने वाला है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इस दौरान किसी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 10:38 PM

Bihar B.Ed CET 2023 Admit Card : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) 2023 का एडमिट कार्ड ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 30 मार्च को जारी किया जाएगा. जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा आठ अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सीइटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर आइडी और पासवर्ड डालकर अभ्यर्थी अपना अकाउंट लॉगइन करेंगे. जहां उनके सामने तीन विकल्प दिखेंगे. अभ्यर्थियों को तीसरे विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेशपत्र प्रदर्शित होगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना है. इस क्रम में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और इमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

11 शहरों में 301 परीक्षा केंद्र, पटना में 66

प्रो. मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,84,233 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें 96,698 महिला और 87,535 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य भर के 11 शहर में 1,84,488 अभ्यर्थियों के लिए कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें महिलाओं के लिए 143 और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 157 केंद्र हैं. पटना शहर में 66 परीक्षा केंद्रों पर कुल 53241 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें से 28 केंद्रों पर 26,837 महिला और 38 केंद्रों पर 26,404 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ बजे पहुंचना होगा

परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने केंद्र पर सुबह नौ बजे तक पहुंच जाना है. परीक्षार्थी को प्रवेशपत्र और अन्य फोटो पहचान पत्र के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व सुबह 10:30 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र की दो प्रतियां लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना है. दोनों प्रतियों पर वीक्षक के हस्ताक्षर होंगे. हस्ताक्षर के बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दी जायेगी. दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर ली जायेगी. परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version