17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय जाना होगा आसान, 10 मीटर तक चौड़ी होगी ये सड़क

हाजीपुर-बेगूसराय एनएच के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है. वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यह सड़क 10 मीटर तक चौड़ा हो जायेगा. चौड़ीकरण के बाद सड़क के रास्ते पटना से बेगूसराय जाना आसान हो जायेगा.

हाजीपुर. हाजीपुर-बेगूसराय एनएच के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है. वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यह सड़क 10 मीटर तक चौड़ा हो जायेगा. चौड़ीकरण के बाद सड़क के रास्ते पटना से बेगूसराय जाना आसान हो जायेगा. पटना से हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय जाने का एक वैकल्पिक मार्ग लोगों को उपलब्ध हो जायेगा. बिहार सरकार के इस नये फैसले के तहत इस सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इस बाबत सरकारी आदेश जारी कर दिये गये हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस योजना पर इसी वर्ष कार्य आरंभ हो जायेगा.

तीन जिलों को मिलेगा फायादा

यह सड़क वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले से गुजरती है. इस सड़क के चौड़ीकरण से इन तीनों जिलों को सबसे अधिक लाभ होगा. साथ ही आसपास के जिले के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. दूसरी ओर इस तरह सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से पटना से बेगूसराय तक आने-जाने का रास्ता सुगम होगा. आये दिन राजेंद्र सेतु की मरम्मत के कारण आवाजाही बाधित रहती है. ऐसे में पटना से बेगूसराय जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की मांग बनी रहती है. उस मांग को यह सड़क पूरा करेगा.

निर्माण में खर्च होंगे 266 करोड़ रुपए

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में इस एनएच के महनार के पास से बछवाड़ा तक 42 किलोमीटर तक की सड़क का चौड़ीकरण होगा. इसके लिए निर्माण एजेंसी पहले से चयनित है. लेकिन, केंद्रीय वन पर्यवरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अनुमति को लेकर कार्य शुरू नहीं हो रहा था. उक्त 42 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य में 18 माह का समय लगेगा. इसके निर्माण में 266 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जढ़ुआ से बछवाड़ा के बीच दो लेन की 10 मीटर चौड़ी सड़क दो चरणों में बननी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें