Bihar Crime: बेगुसराय कांड से सरकार पर हमलावर हुई विपक्ष, गिरिराज सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री को लगता है भय

Bihar Crime: बेगुसराय गोलीकांड से भाजपा को सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मोर्चा खोल दिया है. गिरिराज सिंह ने हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 10:15 PM

Bihar में बेगुसराय गोलीकांड से भाजपा को सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं. जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे. गिरिराज सिंह ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि जब अपराधी बेखौफ हो जाते हैं तो बेगूसराय जैसी घटना घटती है. 30 किमी तक चार थाने से होते हुए अपराधी रोड से बिना रोक टोक गुजरते हैं. बेखौफ गोलियां चलाते हैं. अपराधियों में भय नाम की चीज खत्म हो गई है.

बिहार के इतिहास में पहली घटना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के इतिहास में यह अपने प्रकार की पहली घटना है. दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी इतने लोगों को गोली मारते हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. एक व्यक्ति की मौत हो गई, 10-11 लोग घायल हैं. दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी है,अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सुशील मोदी इससे पहले भी राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते नजर आए हैं. उन्होंने महगठबंधन की सरकार बनने के बाद बढ़े क्राइम को लेकर कई बार सख्त बयान भी दिया है.

बदमाशों में कानून का भय खत्म

घटना के बाद भाजपा नेता रजनीश कुमार ने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. रजनीश कुमार ने कहा कि जिले में कानून का राज खत्म हो चुका है. बदमाशों में कानून का भय खत्म हो गया है. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन हाथों पर हाथ धरे बैठी है. चकिया से बछवाड़ा के बीच अपराधियों ने छह थानों को पार किया, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पायी. पुलिस तब हरकत में आयी जब युवक फायरिंग करने के बाद लापता हो गये.

Next Article

Exit mobile version