10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी चंपारण: मझौलिया में दो गुटों में झड़प, एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी, जानिए क्या है पूरा मामला…

होली के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी का एक मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार की है. पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर शेख टोली में एक की मौत के बाद मामला तूल पकड़ लिया है.

होली के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी का एक मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार की है. पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर शेख टोली में एक की मौत के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए एसपी, डीएम समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है.  शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थिति को काबू में करने के बावजूद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. गांव में भी पुलिस अभी कैंप कर रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम गाजे-बाजे के साथ होली गीत गाते एक टोली एक मुहल्ले से गुजर रही थी. एक धार्मिक  स्थल के सामने पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने कतिपय नंग धड़ंग युवकों को देख आगे बढ़ जाने को कहा. इसे लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. देखते देखते तू-तू मै-मै झड़प में तब्दील हो गयी. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस बीच इलाज कराने जा रहे एक व्यक्ति की गाड़ी भीड़ में फंस गयी. लोगों का कहना है कि शोरगुल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

सूचना पर एसडीएम डाॅ विनोद कुमार, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया. रात में ही शव का पोस्टमार्टम हुआ. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है.

सीसीटीवी फुटेज से दोषियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना में करीब आधे दर्जन लोगों के चोटिल होने की बात बतायी गयी है. इनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में जारी है. पुलिस वार्ड सात व आठ के वार्ड सदस्यों सहित दोनों पक्षों के 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सस्थिति नियंत्रित होने के बाद भी एहतियात के तौर पर करीब डेढ़ सौ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. सीओ, बीडीओ व पुलिस के कई पदाधिकारी गांव में कैंप किए हुए हैं. मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. वहां की स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें