भागलपुर के भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ, नितीश कैबिनेट से मिली मंजूरी

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ भागलपुर के भोलानाथ फ्लाइ ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. यह मामला तकरीबन 14 साल से लंबित था. फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण 117.89 करोड़ से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 9:52 AM

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ भागलपुर के भोलानाथ फ्लाइ ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इससे दक्षिणी क्षेत्र के एक लाख से अधिक आबादी की राह आसान हो जायेगी. जाम की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा. यह मामला तकरीबन 14 साल से लंबित था.

दो साल पहले भेजा गया था पथ निर्माण विभाग को फाइल

दो साल पहले पुल निर्माण निगम से पथ निर्माण विभाग के हेडक्वार्टर को फाइल भेजा गया था और बीते माह फरवरी में फाइल खोला भी गया था. इससे न केवल स्वीकृति मिलने की उम्मीद जगी थी, बल्कि निर्माण की दिशा में कदम भी बढ़ने का आसार बना था और यह अब कैबिनेट के फैसले से पूरा हो गया है.

जल्द लिया जायेगा टेंडर का निर्णय

जानकारी के अनुसार टेंडर का जल्द निर्णय लिया जायेगा. भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया 2008 से अपनायी जा रही है. मगर, हर बार किसी न किसी अड़चन के चलते अटक जा रहा था. सारी अड़चनें दूर हो गयीं, तो इसकी फाइल स्वीकृति की प्रतीक्षा में लंबे समय से पथ निर्माण विभाग के हेडक्वार्टर में पड़ी थी.

फंड मिलने पर सबसे पहले रेलवे से GED मांगने का होगा काम

कैबिनेट से मंजूरी मिली है, तो अब फंड भी मिलेगा. फंड मिलने पर सबसे पहला काम रेलवे को पैसा देकर जनरल एग्रीमेंट ड्राइंग (जीएडी) यानी, ड्राइंग मंगाने का होगा. दरअसल, जीएडी को रेलवे ने स्वीकृत कर दिया है, लेकिन इसके बदले उन्हें दो प्रतिशत यानि करीब 2.35 करोड़ रुपये सुपरवीजन चार्ज चाहिए. इस मद में फंड नहीं मिलने से पुल निर्माण निगम रेलवे से स्वीकृत किया ड्राइंग नहीं मंगा सका है.

शीतला स्थान चौक से बौंसी रेल लाइन होगा भूमि अधिग्रहण

भोलानाथ फ्लाइओवर बनाने के लिए सबसे बड़ी अचड़न अभी जगह को लेकर है. इस जगह पर ऊंची-ऊंची इमारत बन जाने से सड़क संकरी हो गयी है. शीतला स्थान चौक से बौंसी रेल लाइन तक जमीन अधिग्रहण की जायेगी.केंद्रीय राज्य मंत्री ने जतायी खुशी भोलानाथ पुल की स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि यह पुल बनने पर भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी.

117.89 करोड़ से बनेगा फ्लाइओवर ब्रिज

फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण 117.89 करोड़ से होगा. कैबिनेट में भी इतनी ही राशि को मंजूर किया है. यह एस्टिमेट दो साल पूर्व बना है. भोलानाथ एफओबी के निर्माण की लागत पहले 33 करोड़ थी, जो बढ़कर 117 करोड़ हो गयी है. वर्ष 2008 से निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी. पहली बार 33 करोड़ का एस्टिमेट 2009 में स्वीकृति के लिए हेडक्वार्टर भेजा गया था. 13 सालों में 33 करोड़ के एस्टिमेट में तीन बार संशोधन किया गया है.

भाजपा नेताओं ने किया खुशी का इजहार

भोलानाथ पुल पर फ्लाइओवर को कैबिनेट से मंजूरी पर भाजपा नेताओं ने खुशी का इजहार किया. भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के अथक प्रयास से यह संभव हुआ. श्री कुमार के नेतृत्व में भोलानाथ पुल के पास मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, इंदु भूषण झा, प्यारे हिंद, मनीष दास, राज किशोर गुप्ता, रौशन कुमार, प्रदीप कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version