Bhagalpur news: शहर में खुले में रखे कूड़े के ढेर में सुलग रही आग, AQI में कैसे होगा सुधार?
Bhagalpur news: मामले को लेकर नगर निगम के आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने कहा कि वार्डों में डस्टबीन की क्या स्थिति है इस बारे में स्वास्थ्य प्रभारी से जानकारी लेंगे. अगर वार्ड में डस्टबीन नहीं है, तो उस जगह डस्टबीन की व्यवस्था की जायेगी.
भागलपुर: नगर निगम हर वार्ड में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं कर रहा है. वार्ड के लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क किनारे फेंक देते हैं, जिससे वार्ड गलियों में कूड़ा पसरा रहता है. सड़क किनारे फैले कूड़े की बदबू से परेशान लोग उसमें आग लगा देते हैं. नगर निगम के सफाई कर्मचारी नियमित वार्ड की गलियों से कूड़े का उठाव नहीं करते हैं, इससे कूड़ा वार्ड की गलियों में फैला रहता है. निगम ने वार्ड की गलियों से कूड़ा उठाने के लिए छोटा ऑटो ट्रिपर की व्यवस्था की है, लेकिन वह वार्ड की गलियों में नहीं जाती. पहले मुख्य सड़क पर बड़े कूड़ेदान की व्यवस्था थी. जंग लगने से मुख्य सड़क किनारे रखे कूड़ेदान नष्ट हो गये. निगम कूड़ेदान की खरीद नहीं कर रहा है, इससे सड़क किनारे कूड़ा डंप हो रहा है. दो दिन पूर्व कूड़े में लगी आग को बुझाने में निगम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ.
कूड़ादान रहता, तो वार्ड में डंप नहीं होता कूड़ा
वार्ड में कूड़ेदान की व्यवस्था रहती और नियमित कूड़े का उठाव होता, तो कूड़े में आग लगने जैसी घटना होती ही नहीं. अब कूड़ादान नहीं रहने से हर घर से कूड़ा का उठाव कर उसे एक जगह एकत्रित किया जाता है. जब उस कूड़ा को उठाया नहीं जाता है, तो उसमें दुर्गंध उठने लगती है, तो उसमें आग लगा दिया जाता है. कहीं-कहीं सड़क किनारे बड़े वाले लोहे के कूड़ादान में भी आग लगा दी जाती है.
कूड़ादान वितरण योजना हुई बंद
हर घर में हरा-नीला कूड़ादान देने की योजना निगम ने बनायी थी, ताकि घरों का गीला व सूखा कूड़ा को रखा जाये. दो साल पहले निगम ने एक से पांच वार्ड में हरा-नीला कूड़ादान का वितरण हर घर में करवाया था. उसके बाद वितरण ही बंद हो गया. अन्य वार्डों में डस्टबीन का वितरण ही नहीं हो पाया है.
मुख्य मार्ग में लगे कूड़ेदान से बाहर गिर रहा कूड़ा
शहर के मुख्य मार्ग में लगाये गये डस्टबीन से नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होने से कूड़ा कूड़ेदान से बाहर गिर रहा है. उस कूड़े को उठाने वाला कोई नहीं है. कूड़ा सड़क किनारे पसरा है. ललित भवन जाने वाले मार्ग में कूड़ादान के बगल में कूड़ा पसरा है.
वार्डों में डस्टबीन की स्थिति की लेंगे जानकारी
मामले को लेकर नगर निगम के आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने कहा कि वार्डों में डस्टबीन की क्या स्थिति है इस बारे में स्वास्थ्य प्रभारी से जानकारी लेंगे. अगर वार्ड में डस्टबीन नहीं है, तो उस जगह डस्टबीन की व्यवस्था की जायेगी. मुख्य मार्ग में लगे बड़े डस्टबीन की क्या स्थिति है इसकी भी रिपोर्ट ली जायेगी.