Bihar: जल जीवन हरियाली अभियान में भागलपुर आठवें रैंक पर, जिले में लगाए गए 27.87 लाख पौधे

जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन में भागलपुर जिला वर्तमान में राज्य स्तर पर आठवें रैंक पर है. पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान के निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन में सभी का समेकित प्रयास रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 2:05 AM

जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन में भागलपुर जिला वर्तमान में राज्य स्तर पर आठवें रैंक पर है. पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान के निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन में सभी का समेकित प्रयास रहा है. यह बातें जन जीवन हरियाली दिवस पर परिचर्चा के दौरान सामने आयीं. समीक्षा भवन में मंगलवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया था. इसमें जिलाधिकारी समेत ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. परिचर्चा में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जिले की उपलब्धियां गिनायी गयीं. इस अभियान के अंतर्गत समेकित रूप से चिह्नित 615 अतिक्रमित जल संरचनाओं में से शत-प्रतिशत को अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है.

जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार : 16 योजनाएं पूरी

लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा 05 एकड़ से अधिक क्षेत्रफलवाली जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जाना है. लघु सिंचाई प्रमंडल, भागलपुर द्वारा प्रारंभ की गयी 19 योजनाओं में से 16 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं. शेष तीन योजनाओं में कार्य प्रगति पर है. इसे अविलंब पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

843 तालाब व पोखर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण

ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा द्वारा 05 एकड़ से कम क्षेत्रफलवाली सार्वजनिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जाना है. 922 तालाब व पोखर के जीर्णोद्धार कार्य में से 843 तालाब व पोखर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही प्रारंभ किये गये 463 आहर, 229 पईन जीर्णोद्धार संबंधित योजनाओं में से 457 एवं 224 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं और शेष में कार्य प्रगति पर है.

232 कुओं का जीर्णोद्धार का कार्य हो चुका है पूरा

सार्वजनिक कुआं को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार जल-जीवन-हरियाली अभियान के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भागलपुर द्वारा अभी तक 232 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पंचायती राज विभाग द्वारा 1145 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

3736 चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण पूर्ण

जल संरक्षण के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक कुआं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण किया जाना है. ग्रामीण विकास विभाग, भागलपुर द्वारा अभी तक 3736 चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है. नगर आवास एवं विकास विभाग द्वारा 219 चापाकलों के किनारे सोख्ता बनाया गया है. पंचायती राज विभाग भागलपुर द्वारा 544 सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है.

जल संचयन के लिए चेक डैम

छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संचयन के लिए चेक डैम का निर्माण इस अभियान के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है. ग्रामीण विकास विभाग, भागलपुर द्वारा प्रारंभ की गयी 69 योजनाओं में से 56 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. कृषि विभाग द्वारा प्रारंभ 26 योजनाओं में से शत-प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गयी है.

12 पौधशाला का किया गया है सृजन

ग्रामीण विकास विभाग, भागलपुर द्वारा अबतक कुल 9,27,600 पौधरोपण किया गया है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 18,60,000 पौधरोपण किया गया है. पौधशाला सृजन के तहत जीविका की स्वयं सहायता समूह द्वारा 12 पौधशाला का सृजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version