Loading election data...

Bhagalpur Police ‘पंखा चोर’… सीसीटीवी में कैद हुई पेट्रोलिंग टीम की हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

‍Bhagalpur Police का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे पूरे विभाग की नाक कट गयी है. ढोलबज्जा में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसवालों ने एक घर के बाहर से स्टैंड फैन चोरी कर लिया. इसका पूरा वीडियो पास के सीसीवीटी में कैद हो गया. पंखे का मालिक जब थाना पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसे भगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 3:42 PM

Bhagalpur Police का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे पूरे विभाग की नाक कट गयी है. CCTV के वीडियों में आपने आज तक सैकड़ों अपराधियों का कारनामा देखा होगा. मगर क्या कभी पुलिस का चोरी करते हुए वीडियो देखा है. जी हां, ये मामला भागलपुर के ढोलबज्जा का है. आरोप है कि भागलपुर के ढोलबज्जा में नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम ने एक घर के सामने गाड़ी रोका, उसके बाद घर के बरामदे में रखे एक पंखे को उठा लिया. चोरी की ये पूरी घटना दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. अब ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंखा मांगने पर मालिक को थाने से भगाया

पंखे के मालिक सुबोध चौधरी ने बताया कि घटना 26 सितंबर के रात की है. अगली सुबह जब वो उठे तो देखा की पंखा गायब है. लिहाजा उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की. फिर पड़ोसी ने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखकर पूरी घटना के बारे में बताया. जब वो अपना पंखा मांगने थाना पहुंचे तो पुलिसवालों ने उन्हें ये कह कर भगा दिया कि किसी पुलिसवाले ने पंखा नहीं उठाया है. हालांकि बाद में जब उन्होंने वीडियो दिखाया तो पुलिस ने पंखा लौटा दिया. घटना से पुलिस की इलाके में घोर बेइज्जती हुई है. मामला संज्ञान में आया तो नवगछिया एसपी ने जांच के आदेश दे दिए.


लावारिस पड़ा था पंखा तो उठा ले आयी पुलिस: थानाध्यक्ष

घटना के बारे में बताते हुए सरपंच ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस गश्ती दल के जवान गाड़ी से उतरे और घर के बरामदे से पंखा उठाकर चल दिए. वहीं मामले में सफाई देते हुए ढोलबज्जा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क के किनारे लावारिस हालत में पंखा पड़ा था. गश्ती कर रहे जवानों ने दरवाजा खटखटाया मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके चलते ही सिपाही उसे अपने साथ लेकर आ गए थे. जानकारी मिलने के बाद, जिसका पंखा था उसे वापस कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version