बिहार: भागलपुर समेत इन तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, आवागमन होगा आसान
यह सड़क 58 किमी लंबी बनाई जानी है. जो भागलपुर को मुंगेर और बांका जिले से जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण से उक्त तीनों जिले के लोगों के लिए आवागमन आसान होगा. इसके साथ ही सड़क का वाइडनिंग एवं अपडिग्रेशन वर्क कराया जायेगा.
बिहार: भागलपुर समेत तीन जिलों को जोड़ने वाली धोरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज रोड के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा है कि यह सड़क 58 किमी लंबी बनाई जानी है. जो भागलपुर को मुंगेर और बांका जिले से जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण से उक्त तीनों जिले के लोगों के लिए आवागमन आसान होगा. इसके साथ ही सड़क का वाइडनिंग एवं अपडिग्रेशन वर्क कराया जायेगा. खबर है की इस सड़क का निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक के फंडिंग से होगा. इस प्रोजेक्ट को बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट-4 में शामिल किया गया है. इसका निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगा. इस सड़क को बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर लिया है. इस पर करीब 595.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बहाल होगी कंसल्टेंट एजेंसी और तैयार होगा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट
सड़क निर्माण के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द ही डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी बहाल करेगी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करायेगा. डीपीआर बनने के बाद इसे स्वीकृति के लिए हेडक्वार्टर भेजेगा और मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी.
Also Read: मुजफ्फरपुर: बाइक सवार ने महिला के ऊपर छिड़का केमिकल, उड़ाया लाखों का आभूषण
आवश्यकता के अनुसार कुछ जगहों पर जमीन अधिग्रहण भी
भागलपुर को मुंगेर और बांका से जोड़ने वाली इस तकरीबन 58 किमी लंबी सड़क की चौड़ीकरण के लिए आवश्यकता के अनुसार जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा. इसके लिए अलग से प्रपोजल तैयार होगा और इसको भू-अर्जन विभाग को भेजा जायेगा. इस सड़क का हिस्सा जिस जिले में पड़ेगा और वहां जितनी भी जमीन की आवश्यकता पड़ेगी, उस पर अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए उस जिले के भू-अर्जन विभाग को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. जिला भू-अर्जन विभाग अपने जिलान्तर्गत इस सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण करेगा. तीन जिलों को जोड़ने वाले इस 58 किलोमीटर लम्बे सड़क का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगा. इस सड़क को बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर लिया है. इस पर करीब 595.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे.