26 जनवरी के परेड में शामिल होंगे बिहार के भीम सिंह, PM मोदी ने किया था नाम का जिक्र
Bihar: आरा के रहने वाले भीम सिंह पिछले तीन दशक से मुसहर जाती से आने वाले बच्चों के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भोजपुर के समाजसेवी डॉ. भीम सिंह भवेश गणमान्य व्यक्ति के रूप में शामिल होंगे. इसके लिए उन्हें प्रसार भारती दिल्ली के जरिए आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है. भीम सिंह के नाम का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान किया था. पीएम ने 110 वें एपिसोड में भीम सिंह भवेश की विशेष चर्चा करते हुए कहा बिहार के भोजपुर में भीम सिंह भवेश जी ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगो के लिए बहुत काम किया है. मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय है. भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है.
मुसहर जाति के बच्चों के लिए बनाया लाइब्रेरी
इन्होने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाया है. इनके स्थापित पुस्तकालय के माध्यम से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) का वजीफा पा रहे हैं. इनके प्रयास से करीब सौ अनाथ बच्चे-बच्चियों को परवरिश का लाभ मिल रहा है. ये बच्चों के डॉक्यूमेंट बनवाने और फॉर्म भरवाने में भी मदद करते हैं. इन्होंने सौ से ज्यादा मेडिकल कैंप लगवाए और कोरोना काल में भी लोगों की मदद की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीते दो दशक से मुसहर समाज के उत्थान के लिए कर रहे हैं कार्य
आरा शहर के मदन जी हाता निवासी भीम सिंह सात भाइयों में मांझिल हैं. उन्होंने एलएलबी करने के बाद पीएचडी की उपाधि हासिल की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 1992 से पत्रकारिता से जुड़ गए. इस दौरान उन्होंने मुसहर समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया. वे बीते दो दशक से मुसहर समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. 2024 में पटना में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भीम सिंह ‘भवेश’ को सम्मानित किया था.
न्यौता मिलने से बेहद खुश हैं भीम सिंह
भीम सिंब को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमत्रंण पत्र मिलने के बाद प्रभात खबर की टीम ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मैं पिछले दो दशक से यह काम कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने मेरे इस काम के लिए मेरी तारीफ की है. इससे मैं बेहद खुश हूं और आगे भी ये काम जारी रखूंगा.