18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Comedy Song: आनंद मोहन का ‘टोटो गाड़ी’ ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, ऐसे मिल रहे रिएक्शन

Anand Mohan Comedy Video: अपने इस ऑर्टिकल में आज आपको आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) के नए वीडियो सॉन्ग 'टोटो गाड़ी' के बारे में बताएंगे. उनके अभिनय को देखकर आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे

भोजपुरी अभिनेता और आनंद मोहन का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कॉमेडी के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले आनंद मोहन का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘टोटो गाड़ी’ का पोस्टर कुछ दिन पहले टी सीरीज हमार पर रिलीज हुआ था. यह पूरा गाना अब यू ट्यूब परआउट हो गया है. अपने सॉन्ग के जरिए लोगों को हंसाने वाले आनंद मोहन के वीडियो एलबम को दर्शकों का भी बहुत प्यार मिल रहा है. उनका गाना सुनकर दर्शक अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

Also Read: बचपन के अपने स्कूल पहुंचे मनोज बाजपेयी,बच्चों से भोजपुरी में पूछे कई सवाल, दिखा भोजपुरिया अंदाज
कॉमेडी के दीवाने हैं लोग

आनंद मोहन के हिन्दी भोजपुरी के फनी संवाद सुनकर लोग हंसते हंसते लोट पोट हो जाते हैं. उनके इसी अंदाज के कारण लाखों लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. भोजपुरी फिल्मों में भी उनके फनी संवाद लोगों को खूब पसंद आते है. इनकी कॉमेडी इतनी शानदार होती है कि दर्शक इनकी फिल्म देखने चले जाते हैं. भोजपुरी दर्शकों को उनके फनी संवाद और गाने का हमेशा इंतजार रहता है.

टोटों ड्राइवर से बात करते दिख रहे है

वे हंसते हंसते लोट – पोट हो रहे हैं. बताते चलें कि आनंद मोहन ने भोजपुरी फिल्म दुनिया में अपनी छवि हास्य अभिनेता के रूप में बनाई है. जो कि भोजपुरी के लाखों दर्शकों को उनका फैन बना रहा है. क्योंकि वे अपने अभिनय के जरिए हंसाने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके नए गाने में आनंद मोहन ने खुद गाने के साथ – साथ अभिनय भी किया है .हाल में जो पोस्टर सामने आया है उसमें भोजपुरी अभिनेता आनंद मोहन टोटो गाड़ी पर बैठे दिख रहे हैं. टोटों वाले उनसे कुछ कहते दिखाई पड़ रहे है. उनके नये गाने को पूरा वार्तालाप के रूप में बनाया गया है. जहा आनंद मोहन टोटो ड्राइवर से कुछ बोलते दिख रहे है. गाने को आनंद मोहन ने खुद गाया है, वही अजय बच्चन ने गाने को लिखा है.

पटना के रहने वाले है आनंद मोहन

पटना के रहने वाले आनंद मोहन के अभिनय के भोजपुरी भाषी ही नहीं हिन्दी भाषी लोग भी कायल हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर कॉमेडी का अभिनय कर लोगों से प्यार पाया है. उनको फिल्म प्यार के बंधन के लिए 2006 में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता बीआईएफए पुरस्कार से भी नवाजा गया है. भोजपुरी के कई फ़िल्मों में उन्होंने काम किया है.

इनपुट – उजाली कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें