Industrial Park in Bihar, कैफ अहमद, वैशाली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों अपनी प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले को इंडस्ट्रियल पार्क का तोहफा दिया था. यह इंडस्ट्रियल पार्क भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन आमस-दरभंगा सिक्स लेन पर 1243 एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र में बनेगा. जो जंदाहा, राजापाकर और महुआ प्रखंड क्षेत्र में है. जिससे वैशाली समेत पूरे बिहार को फायदा मिलेगा.
परियोजना को लेकर ग्रामीणों से मिले अधिकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस योजना का स्वीकृत किया था. अब यहां भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू करना है. बुधवार को जिला अपर समाहर्ता व अन्य पदाधिकारी के साथ वहां मीडिया को ब्रीफ किया व ग्रामीणों को योजना के बारे में बताया. हालांकि ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति जताई है. ग्रामीणों ने बताया कि ये हरा भरा खेत है. जबकि सरकार ने बंजर जमीन के अधिग्रहण का बात किया था.

रोजगार के लिए दूसरे शहरों का नहीं करना होगा रूख
इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास से बिहार को कई लाभ होंगे. जैसे बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना, जिससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. आमस-दरभंगा सिक्स लेन एक्सप्रेस वे से जुड़ने से लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन को लाभ होगा. राज्य का व्यापार और निर्यात मजबूत होगा, जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बिहार शरीफ को दिया फिटनेस पार्क का तोहफा, 22 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
किसानों को मिलेगा उचित मुआवजा: अधिकारी
बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें इस परियोजना के फायदे समझाने की कोशिश की. जिला अपर समाहर्ता और अन्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना बिहार के औद्योगिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम ग्रामीणों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों को उचित मुआवजा और पुनर्वास योजना दी जाएगी.