आप यदि सस्ते दाम पर कार या ट्रक लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह काम की खबर है.बिना देर किए आप बिहार चले आइए.यहां लाखों रुपए की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी.लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरनी होगी.बिहार में नई नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी होने जा रही है. यह नीलामी को प्रदेश के प्रत्येक जिले में हो रही है.
लेकिन, फिलहाल हम आपको बिहार के गोपालगंज जिला के संबंध में बता रहे हैं.यहां 218 वाहनों की नीलामी होगी. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 24 और 25 फरवरी को शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी.जिल प्रशासन की ओर से छोटी-बड़ी 218 वाहनों की नीलामी के लिए सूची और उसके रेट जारी कर दी गई है.
जो लोगों को वाहन लेना है उनको 20 फरवरी तक आवेदन करना होगा. इसके साथ ही वो जिस गाड़ी की खरीददारी करना चाहते हैं उसका निर्धारित रेट का 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा.आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा.