Loading election data...

BJP ने फ्रॉड कॉल मामले को लेकर बिहार DGP पर उठाये सवाल तो एसके सिंघल ने भी तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के ऊपर भाजपा ने निशाना साधा है. फर्जी जज के फोन कॉल्स मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कई सवाल खड़े किये हैं वहीं इस मामले पर अब डीजीपी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 11:31 AM

बिहार के DGP हाल में हुए फेक कॉल प्रकरण के बाद चर्चे में हैं. गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार ने अपने ऊपर चल रहे शराब मामले के केस को हटवाने और मुख्यालय के बदले फील्ड में पोस्टिंग के लिए अपने एक ठग दोस्त से बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को फोन करवाया. खुद को जज बताकर फोन करने वाले अभिषेक अग्रवाल का दावा है कि डीजीपी उसके झांसे में आ गये थे. जिसके बाद अब भाजपा ने बिहार के डीजीपी के ऊपर सवाल खड़े किये हैं.

संजय जायसवाल ने बिहार के डीजीपी पर निशाना साधा

बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार के डीजीपी पर निशाना साधा और पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल किये. संजय जायसवाल ने हाल में ही फर्जी जज बनकर कॉल करने वाले मामले को लेकर बिहार के डीजीपी को घेरा और कहा कि राज्य की पुलिस का हाल यह है कि एक फ्रॉड अपने आप को चीफ जस्टिस बताते हुए डीजीपी से गलत काम करवा लेता है.

हाइकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

संजय जायसवाल ने कहा कि जब एक फ्रॉड खुद को चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी से गलत काम करवा लेता है और उन्हें पता तक नहीं चलता तो फिर पुलिस फोर्स की हालत समझी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष तरीके से वर्तमान हाइकोर्ट जज से जांच कराये. वहीं अब ये मामला भी गरमाने लगा है. दूसरी तरह खुद डीजीपी ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Also Read: कर्ज लेने में पूर्णिया, किशनगंज के लोग आगे, जानें बिहार के किस जिले के लोग लेते हैं सबसे कम कर्ज
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा..

इधर, जब इस मामले ने सियासी रंग पकड़ा तो खुद बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये मामला बेहद पेंचिदा है. पॉल्टिकल बातों में नहीं पड़ेंगे लेकिन सही समय आने पर जवाब जरुर देंगे. डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. हमारी जांच एजेंसी पूरी तरह सक्षम है. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि कही सुनी बातों पर नहीं जाना चाहिए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version