Loading election data...

बिहार: बीजेपी का राज्य सरकार पर तीखा हमला, कहा-जल रहा है सासाराम और बिहारशरीफ, जश्न-ए-इफ्तार मना रही पार्टी

बिहार रामनवमी पर सासाराम और बिहारशरीफ में शुरू हुई हिंसा अब थम गयी है. दोनों जिलों में स्थिति सामान्य हो रही है. मगर हिंसा थमने के साथ ही, राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गयी है. बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 12:09 PM

बिहार रामनवमी पर सासाराम और बिहारशरीफ में शुरू हुई हिंसा (Sasaram-Bihar Sharif Violence) अब थम गयी है. दोनों जिलों में स्थिति सामान्य हो रही है. मगर हिंसा थमने के साथ ही, राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गयी है. बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि बिहार में सासाराम और बिहारशरीफ जल रहा है. लोग हिंसा के आग में हैं, और बिहार के सत्ता रूढ़ पार्टी जश्न-ए-इफ्तार मना रहे हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बासुरी बजा रहा था. जदयू भी ठीक ऐसा ही कर रहे हैं.

‘लाल किला पर झंडा फहराने का सपना नहीं होगा पूरा’

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने लाल किले के पोस्टर के साथ बने मंच पर जश्ने इफ्तार पार्टी के आयोजन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी के बैकग्राउंड में लाल किला का पोस्टर लगाया गया था. ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार कल ही, लाल किले पर झंडा फहराने के लिए वहां पहुंच जाएंगे. उनका ये दिवास्प्न कभी पूरा होने वाला नहीं है. उनके गृह जिले में दंगा भड़का है. नालंदा में लोग परेशान हैं. वो पार्टी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने बिहार को दंगे की आग में धकेल दिया. हिंदू पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.

Also Read: बिहार: सासाराम में कर्बला में आगजनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण का पुलिस कर रही जांच
अमित शाह को रोकने के लिए भड़काया गया दंगा

डॉ निखिल आनंद ने कहा कि सासाराम में बीजेपी के द्वारा सम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा था. मगर,वहां दंगा भड़का दिया गया. कितना दुखद है कि सम्राट अशोक की जयंती समारोह और वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पहुंचने से रोकने के लिए आमजनजीवन को दाव पर लगा दिया गया. यही कारण है कि 2024 और 2025 के चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बीजेपी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

Next Article

Exit mobile version