RJD विधायक पर FIR दर्ज करेगी भाजपा, चुनाव आयोग से की शिकायत, रखी सदस्यता रद्द करने की मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि नरकटिया के राजद विधायक शमीम अहमद ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे कई आपराधिक आरोपों की जानकारी को जनता से छिपाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2020 9:39 AM

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि नरकटिया के राजद विधायक शमीम अहमद ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे कई आपराधिक आरोपों की जानकारी को जनता से छिपाया है.

विधायक ने दायर अपने चुनावी हलफनामा में इन जानकारियों को छिपाया है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से भाजपा ने शिकायत भी की है और इसे लेकर एफआइआर भी दर्ज करवायेगी.

राजद की तरफ से जारी आपराधिक सदस्यों की सूची में नरकटिया विधायक का भी नाम है. यह जानकारी पार्टी की वेबसाइट पर भी है. फिर भी उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र जनता के सामने नहीं किया और अपने को बेगुनाह बताते रहे.

डॉ जायसवाल ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के भी राजद विधायक ने भी अपना आपराधिक ब्योरा छिपाया है.

इन मामलों में चुनाव आयोग को स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने बिना राजद का नाम लिये कहा कि विरोधी दल की प्रकृति में ही अपराध है.

1990 से 2005 के बीच जो कुछ हुआ, उसे बिहार की जनता नहीं भूल सकती है. हर उम्मीदवार को अपने ऊपर लगे आरोपों की जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट का है. ऐसे में राजद विधायक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की है. उन्होंने कहा कि राजद जनता के वोट पर कम अपराधी पर ज्यादा भरोसा करती है.

बैलेट से चुनाव होने से उनकी दुकानदारी बंद हो गयी है. इसी वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि 2021 में फिर से चुनाव होंगे.

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट से नहीं हरा पाये, वे लोग अफवाह फैलाकर हंगामा खड़ा करना चाहते हैं. इस आंदोलन में किसान नहीं हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version