लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में BJP IT Cell की बड़ी तैयारी शुरू, सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाएगी भाजपा

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने बिहार में आइटी सेल को और अधिक मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया को भाजपा आगामी चुनाव के लिए बड़ा हथियार बनाएगी. इसे लेकर क्या निर्देश दिए गए हैं जानिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 8:48 AM

Bihar Politics: भाजपा ने दरभंगा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की. आगामी चुनावों के लिए पार्टी ने अहम मंथन किए. वहीं पटना में एक दिवसीय सोशल मीडिया व आइटी कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने और सुनियोजित तरीके से प्रचार-प्रसार का भी रोडमैप तैयार किया गया. बीजेपी आइटी सेल अब अधिक सक्रिय मोड में दिख सकती है. पार्टी के प्रभारी विनोद तावड़े ने इसे लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं.

एक दिवसीय सोशल मीडिया व आइटी कार्यशाला

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि सोशल मीडिया आज हर राजनीतिक दल की जरूरत बन चुकी है और 2024 के चुनाव में इसकी काफी अहम भूमिका होगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय सोशल मीडिया व आइटी कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका सबसे अहम होने वाली है. इसलिए सोशल मीडिया पर हमें अपने नेटवर्क को और बढ़ाना होगा.

क्या है भाजपा की योजना?

बिहार प्रभारी ने कहा कि हमारे संचार तंत्र को और सशक्त करना होगा. सूचनाओं का प्रवाह ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर, यानी केंद्र, प्रदेश के काम और निर्देश बूथ तक और बूथ पर हो रही गतिविधियों की जानकारी प्रदेश और केंद्र तक निर्बाध और तेज गति से चलती रहे, इसे सुनिश्चित करना होगा. इसके अलावा हमारे कंधों पर सोशल मीडिया पर चल रहे विपक्षी नैरेटिव को ध्वस्त करने की भी जिम्मेदारी है. बता दें कि भाजपा इसबार जदयू से अलग होकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. बिहार की 38 सीटों को जीतने का प्लान भाजपा ने तैयार किया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा व बारिश से बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम का अपडेट..
सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से संवाद

विनोद तावड़े ने पूरे बिहार के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से संवाद किया. बैठक को संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा और प्रदेश प्रमुख मनन कृष्ण ने भी संबोधित किया. मंच संचालन रितेश रंजन ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शुभम राज सिंह ने किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version