बिहार में JDU-BJP के राज्यसभा उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश सिंह ने भी किया नॉमिनेशन
राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन बुधवार को किया है. जदयू की ओर से संजय झा तो भाजपा की ओर से धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस की ओर से अखिलेश सिंह ने नामांकन किया.
राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार से एनडीए और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. बुधवार को जदयू के प्रत्याशी संजय झा ने अपना नामांकन किया. जबकि भाजपा की ओर से धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह ने पर्चा भरा. कांग्रेस की ओर से इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. अखिलेश सिंह ने भी बुधवार को अपना नामांकन किया है.
एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन
बुधवार को एनडीए और कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता विधानसभा पहुंचे. एनडीए के तीनों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. वहीं नॉमिशेन के बाद बाहर निकलकर सभी उम्मीदवारों के साथ एनडीए के नेताओं ने जीत का दावा किया.
Also Read: रायबरेली टू राज्यसभा : ऐसा रहा है सोनिया गांधी का सियासी सफर
बोले संजय झा..
नॉमिनेशन करने के बाद बाहर निकले संजय झा ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए हर सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने हर सीट पर करीब 3 लाख के अंतर से जीत होने का दावा किया है. बता दें कि संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में एक माने जाते हैं.
भाजपा ने दो उम्मीदवारों को उतारा
बता दें कि भाजपा ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता और पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भीम सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. धर्मशीला गुप्ता दरभंगा की हैं और बिहार भाजपा में प्रदेश मंत्री के पद पर भी रह चुकी हैं. भाजपा ने सुशील मोदी का कार्यकाल खत्म होने पर भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि संख्या बल से एक सीट का फायदा होने पर दूसरे उम्मीदवार को भी मैदान में उतारा है.
कांग्रेस उम्मीदवार बने अखिलेश सिंह
इधर, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन किया. कांग्रेस ने फिर से अखिलेश सिंह को ही राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. नॉमिनेशन करने के बाद बाहर निकले अखिलेश सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि उनके गठबंधन के कोई साथी नॉमिनेशन में साथ क्यों नहीं दिखे तो उन्होंने कहा कि सभी साथ दिखेंगे.