24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार NDA में क्या है ताजा हलचल? सीट शेयरिंग पर मुहर लगने से पहले BJP के दिग्गजों से मुलाकात का दौर जारी

बिहार की 40 सीटों को लेकर एनडीए में अंतिम फैसला आना बांकी है. सीट शेयरिंग को लेकर जानिए ताजा जानकारी..

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सीटों का बंटवारा तय होना है. सीट शेयरिंग को लेकर बिहार का सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन अपने-अपने खेमे में मंथन कर रहा है. प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने के बाद अब नए तरीके से सीटों का बंटवारा होना है. भाजपा ने जहां एकओर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं अब बिहार में एनडीए की कौन सी पार्टी किस सीट से उम्मीदवार उतारेगी, इसे लेकर मंथन जारी है. इसे लेकर मुलाकातों और बैठकों का दौर भी जारी है.एनडीए में भाजपा के दिग्गज नेता गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं.

बिहार में 40 सीटों पर होगा घमासान, तैयारी में जुटी NDA

बिहार की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव का संग्राम होना है. हाल में ही प्रदेश में सियासी उलटफेर हुआ और जदयू फिर एकबार एनडीए का हिस्सा बन चुकी है. इस बार चिराग पासवान और पशुपति पारस की अपनी-अपनी लोजपा, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी भी एनडीए के साथ ही है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू और भाजपा ने 17-17 तो लोजपा ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इस बार का समीकरण क्या होगा, इसपर फैसला आना बाकि है. वहीं इस बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगने से पहले एनडीए में शीर्ष नेताओं के मुलाकात का दौर जारी है.

उपेंद्र कुशवाहा से संजय जायसवाल, संतोष सुमन से नित्यानंद राय की मुलाकात

बिहार में NDA सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द ही तय करेगी. इसे लेकर कवायद जारी है. भाजपा के शीर्ष नेता अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. दिल्ली में चिराग पासवान से जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा से संजय जायसवाल ने मुलाकात की है. जबकि हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन से मिलने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे. मुलाकात की वजह सामने नहीं आयी है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सीट शेयरिंग को लेकर ही इन नेताओं के बीच बातचीत हुई होगी. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा व जीतनराम मांझी भी गठबंधन में सबकुछ सही और एकजुट होने का दावा करते रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री से मिले संजय झा

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने बुधवार के दिन नयी दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. सांसद बनने के बाद संजय झा की केंद्रीय गृह मंत्री से पहली मुलाकात थी. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने ताजा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. संजय झा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने दिनेश चंद्र भट्टाचार्या लिखित मिथिला की संस्कृति पर आधारित पुस्तक भेंट की.

लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर जेपी नड्डा से मिले चिराग

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नयी दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की.दोनों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई.चिराग पासवान ने हाजीपुर समेत लोकसभा की छह सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है.चिराग पासवान ने भाजपा अध्यक्ष को बीते लोकसभा चुनाव का हवाला दिया जिसमें लोजपा ने छह सीटें जीती थी. हालांकि, उनके पांच सांसद बाद में उनका साथ छोड़ गये. उन्होंने उन सभी सीटों पर अपनी स्वाभाविक दावेदारी जतायी. भाजपा अध्यक्ष ने उनकी बातें ध्यान से सुनी और सम्मानजनक सीट मिलने का भरोसा दिया. इधर, चिराग की पार्टी के नेता राजू तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछली बार एनडीए में रहकर 6 सीटों पर लोजपा ने उम्मीदवार उतारे थे. जदयू पहले भी साथ थी. हालांकि अंतिम फैसला चिराग पासवान लेंगे.

ब्रिटेन दौरे पर हैं सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को नयी दिल्ली से ब्रिटेन के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ राज्यसभा सदस्य संजय झा एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि भी ब्रिटेन गये हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 मार्च के बाद पटना लौटेंगे. ब्रिटेन में वे प्रवासी बिहारियों से भी मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें