Loading election data...

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए बिहार बीजेपी ने बनाया खास प्लान, जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर आगामी 30 अप्रैल को बिहार के प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थान पर 100 लोगों के साथ सुना जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 12:56 AM

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर आगामी 30 अप्रैल को बिहार के प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थान पर 100 लोगों के साथ सुना जायेगा. बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने सोमवार को भाजपा विधानमंडल दल एवं प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश के विभिन्न क्षेत्र, सामाजिक संगठन, अविस्मरणीय कार्यों तथा समाज के प्रेरक लोगों के बारे में लगातार चर्चा करते रहते हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाना है : सम्राट चौधरी 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तैयारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है. उससे पहले पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर 23 अप्रैल के कार्यक्रम को तथा आगामी 22 एवं 23 अप्रैल को बिहार के प्रत्येक जिलों में आयोजित भामाशाह जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को पूरी मुस्तैदी से लगना है.

क्षेत्र की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाएं: विजय सिन्हा 

भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी विधायक-विधान पार्षद अपने क्षेत्र की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाएं. बैठक का संचालन विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी ने किया . इस दौरान नवनिर्वाचित विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार का अभिनंदन किया गया.

बैठक में ये रहे मौजूद 

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव, तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, राजीव प्रताप रूड़ी, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, रामकृपाल यादव, अजय निषाद, रमा देवी, सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित सभी विधायक, विधान पार्षद व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version