14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: श्राद्ध भोज के विरोध में प्रण लेकर खुद घिरे भाजपा विधायक ललन, भोजन के लिए जुटी भीड़, तो उठे सवाल

बिहार में भाजपा विधायक ललन कुमार फिर एकबार विवादों में घिर गये हैं. उन्होंने हाल में ही ये प्रण लिया था कि वो श्राद्ध भोज के खिलाफ हैं और ना ही ऐसा भोज वो आयोजित करेंगे और ना ही ऐसे भोज में जाएंगे. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उनके घर पर लोगों का तांता लगा और भोज आयोजित किया गया.

बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार इन दिनों सुर्खियों में है. ललन कुमार एक तरफ जहां देवी-देवताओं पर दिये अपने विवादित बयानों से घिरे हैं वहीं उन्होंने श्राद्ध भोज का विरोध भी किया. कुछ दिनों पहले ही ललन कुमार ने श्राद्ध भोज को गलत बताकर इसे ना ही आयोजित करने और ना ही कहीं जाकर खाने का प्रण लिया था. लेकिन अपनी मां की तेरहवीं पर जब उनके यहां भारी संख्या में लोग जुटे और भोजन किया तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे…

ललन कुमार ने श्राद्ध भोज को बताया था गलत

दरअसल, पीरपैंती से भाजपा के विधायक हैं ललन कुमार. जिन्हें कुछ दिनों पहले मातृशोक हुआ. मां के निधन के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया कि वो मृत्यु के बाद होने वाला श्राद्ध भोज आयोजित नहीं करेंगे. ललन कुमार ने इस परंपरा को गलत बताया और कहा कि उन्होंने प्रण लिया है कि वो ना तो किसी तरह का श्राद्ध भोज आयोजित करेंगे और ना ही किसी के श्राद्ध भोज में खुद जाकर भोजन करेंगे. ललन कुमार के इस बयान के बाद अलग-अलग तरह की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हुई. इसी बयान की एक कड़ी पर ललन कुमार को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

Undefined
Bihar: श्राद्ध भोज के विरोध में प्रण लेकर खुद घिरे भाजपा विधायक ललन, भोजन के लिए जुटी भीड़, तो उठे सवाल 3
ललन कुमार के घर पर श्राद्ध कर्म के दिन भोजन

बुधवार को ललन कुमार के घर पर उनकी दिवंगत मां की तेरहवीं पर लोगों का जुटान हुआ. लेकिन इसी दौरान ललन कुमार फिर एकबार लोगों के निशाने पर रहे. दरअसल, ललन कुमार ने अपने घर पर आयोजित कार्यक्रम में भोजन का भी इंतजाम किया था. इस दौरान उनके यहां की तस्वीरें भी बाहर आई जिसमें भारी तादाद में लोगों का जुटान हुआ. जिसमें कई वीआइपी भी शामिल थे. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अब उनके प्रण को याद दिलाते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Bihar: लक्ष्मी पूजा से धन मिलेगा तो क्या मुसलमान अरबपति नहीं? BJP विधायक ललन का हिंदू मान्यता पर सवाल
Undefined
Bihar: श्राद्ध भोज के विरोध में प्रण लेकर खुद घिरे भाजपा विधायक ललन, भोजन के लिए जुटी भीड़, तो उठे सवाल 4
ललन कुमार का विवादित बयान

बता दें कि ललन कुमार ने यह भी कहा था कि वो इस दौरान अपने गोतिया और घाट पर गये कुछ 200-300 लोगों को बुला रहे हैं. लेकिन इसपर भी लोगों ने सवाल खड़े किये थे. वहीं तस्वीरों में कई बड़े नेता भी दिख रहे हैं. कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों के जुटने की बात सामने आ रही है जिनके लिए भोजन का भी इंतजाम किया गया था. बता दें कि ललन कुमार ने इसी क्रम में एक बयान दिया जिससे विवाद गहराया था. ललन कुमार ने देवी-देवताओं की मान्यता पर सवाल खड़े किये थे जिससे वो विवादों में घिर गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें