16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कर दी ललन सिंह को लेकर ये ‘भविष्यवाणी’, ट्वीट कर बताया जदयू का इतिहास

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा लगातार जदयू पर हमलावर है. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जदयू का इतिहास बताते हुए पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पार्टी से जल्द विदाई होनेवाली है.

पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा लगातार जदयू पर हमलावर है. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जदयू का इतिहास बताते हुए पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पार्टी से जल्द विदाई होनेवाली है. जदयू का यह इतिहास रहा है कि जो इसका अध्यक्ष रहा है वो पार्टी से निकाला गया है. नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला बोलते हुए जयसवाल ने कहा कि बहुत जल्द इस इतिहास को दोहराया जायेगा. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, क्योंकि जदयू का यही इतिहास रहा है.

ट्वीट कर ललन सिंह पर निशाना साधा

पिछले दिनों जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा से जदयू के रिश्ते टूटने का कारण भाजपा के जिन दो नेताओं को बताया था, संजय जायसवाल उनमें से एक हैं. भाजपा और जदयू में तानातानी का कारण रहे जायसवाल हमेशा नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को ट्वीट कर ललन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लगता है कि जदयू के वर्तमान अध्यक्ष को बाहर निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. संजय जायसवाल ने लिखा है कि जनता दल यूनाइटेड का एक बहुत ही मजेदार इतिहास रहा है. जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है, उसे पार्टी से निकाल दिया गया. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से निकाला जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है’.

जदयू ने किया पलटवार 

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने संसद का शीतकालीन सत्र जल्द खत्म होने पर भाजपा सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि था जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से संसद का सत्र कम दिनों का हो रहा है. इस आरोप पर संजय जायसवाल ने जदयू पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के कार्य मंत्रणा समिति के बैठक में मेरे साथ ललन सिंह भी थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि संसद की कार्यवाही तीन दिन पहले खत्म करनी है. इस बैठक में ललन सिंह का भी हस्ताक्षर मौजूद है. अब जदयू के प्रवक्ता ललन सिंह के ही विरोध में प्रेस वार्ता कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें