16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार BJP ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बचाव में रोहिणी आचार्य ने दिया करारा जवाब

बिहार बीजेपी (Bihar BJP) ने ट्वीट कर लिखा है कि पलटने में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) माहिर है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब नीतीश कुमार को पलटने में पीछे छोड़ देंगे.

पटना: नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government) बना चुके हैं. बीजेपी इस झटके से अभी तक उबर नहीं पाई है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बेहद हमलावर हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने एक बार फिर से ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला. बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि तेजस्वी यादव पलटने में एक दिन नीतीश कुमार को भी पीछे छोड़ देंगे.

‘पलटने में माहिर हो जाएंगे तेजस्वी’

बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि पलटने में नीतीश कुमार माहिर है. ‘पलटने में नीतीश जी डाल-डाल तो, तेजस्वी जी उन्हें भी पीछे छोड़ेंगे चलकर पात-पात’. बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद से बीजेपी नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर उग्र तरीके से हमले कर रही है. बीजेपी-जदयू और कांग्रेस के बीच एक तरह का शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. बीजेपी के वार पर तेजस्वी यादव समेत उनकी बहन रोहणी आचार्य भी पलटवार कर करारा जवाब दे रही हैं. सियासी तकरार में जिसकी भी जीत-हार हो. लेकिन सोशल मीडिया पर छिड़े इस जंग से बिहार की जनता का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

रोहिणी आचार्य ने संभाला मोर्चा

बीजेपी के ट्वीट के बाद फौरन बाद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाल लिया. रोहिणी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव के पक्ष में लिखा है कि तुमने देश की दिशा का रुख मोड़ा है. जिस देश में धर्म के नाम पर इंसानियत का खून बहाया जाता हो, विकसित भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया जाता है. युवाओं को अग्निवीर बनाकर ताउम्र राष्ट्रसेवा करने के सपने को तोड़ दिया जाता. उस भारत में तुमने युवाओं में रोजगार की अलख जगाया है. बता दें कि इससे पूर्व दस लाख नौकरी दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा था कि विगत वर्षों में प्रथम बार हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद को छोड़ नौकरी, रोजगार और बेरोजगारी पर सकारात्मक विमर्श हो रहा है. यह हमारी उपलब्धि ही है.

राजनीति में एक्टीव रहती हैं रोहिणी आचार्य

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. हालांकि, वे एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं हैं लेकिन, सोशल मीडिया पर बिहार की हर घटना औैर डेवलपमेंट पर अपनी राय जाहिर करती रहती हैं. ट्वीट के माध्यम से वे बीजेपी के नेताओं पर तीखा वार करती रही हैं.

24 अगस्त को होगा फ्लोर टेस्ट

गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब सरकार को बहुमत परीक्षण से गुजरना है. नीतीश कुमार के पास 164 विधायकों का समर्थन है. 243 सदस्यों की विधानसभा में ये संख्या बहुमत के 50 फीसदी आंकड़े से काफी ज्यादा है. ये संख्या नीतीश के पक्ष में ही रही तो उन्हें बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. 24 अगस्त को फ्लोर टेस्ट होगा. इन सब के बीच पल भर में सत्ता छीन जाने से बिहार बीजेपी अभी भी इससे उबर नहीं पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें