Loading election data...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही गरमाई पोस्टर राजनीति, लिखा- बिहार का योगी आ गया… खाली करो 1 अन्ने मार्ग

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पटना एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथी, घोड़े और ढोल बाजे के साथ परेड करते हुए उनके साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 9:11 PM

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) का पटना एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथी, घोड़े और ढोल बाजे के साथ परेड करते हुए उनके साथ प्रदेश बीजेपी (BJP) कार्यालय पहुंचे. जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इन सब के बीच राजधानी में पोस्टर की राजनीति भी गरम हो गयी है. वीरचंद पटेल मार्ग पर कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पोस्टर खास चर्चा में है. पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार का योगी आ गया सम्राट भैया… 1 अन्ने मार्ग खाली करो.. खाली करो..

कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को बनाया सीएम कैंडिडेट

सम्राट चौधरी के बिहार पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री कैंडिडेट के रुप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है. वीरचंद पटेल मार्ग लगा ये पोस्टर उसी के तरफ इशारा है. इसके साथ ही, महागठबंधन की सरकार पर तीखा हमला है जिसमें अक्सर ये कहा जाता है कि भाजपा के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं है. बता दें कि जैसा आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सम्राट चौधरी का स्वागत किया गया है. शायद ही किसी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया होगा.

Also Read: बिहार: सम्राट चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे BJP के कई दिग्गज, ऐसे तय हुआ 40 सीटों पर जीत का फार्मूला
सम्राट चौधरी ने की विधायक दल की बैठक

सम्राट चौधरी ने विधिवत पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार विधायक दल की बैठक भी ली. अभिनंदन समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखर होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष में ज्यादा अंतर नहीं है. आने वाले समय में बिहार में सिर्फ भाजपा ही भाजपा दिखेगी. कार्यकर्ताओं के सम्मान से अभिभूत सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विरोधी दलों को हाशिये पर पहुंचाकर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा. इसके साथ ही, उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 सीटों पर जीत के दावे को फिर से दोहराया.

Next Article

Exit mobile version