मुजफ्फरपुर: गुरुद्वारा में घुसा खून से लथपथ युवक, करने लगा नृत्य, कारण जान रह जाएंगे हैरान…
एक युवक खून से लथपथ हालत में जबरन गुरुद्वारा में घुस गया. गुरुग्रंथ साहेब के हॉल की अंदर से कुंडी लगा कर खुद को अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसके अंदर हंगामा और नृत्य करने लगा. सूचना मिलने पर कमेटी के अध्यक्ष सहित गुरुद्वारा से जुड़े अधिकांश लोग पहुंचे.
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के क्लब रोड रमना स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक युवक खून से लथपथ हालत में जबरन घुस गया. गुरुग्रंथ साहेब के हॉल की अंदर से कुंडी लगा कर खुद को अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसके अंदर हंगामा और नृत्य करने लगा. सूचना मिलने पर कमेटी के अध्यक्ष सहित गुरुद्वारा से जुड़े अधिकांश लोग पहुंचे. इसके बाद युवक के करतूत की वीडियोग्राफी की गयी. फिर गुरुग्रंथ साहेब हॉल के दरवाजे में लगे शीशा को तोड़ा गया. उसके बाद हॉल की कुंडी खोल कर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. युवक के पास से एक चाकू, कलम, पर्स और अन्य सामान बरामद किया गया है.
नगर डीएसपी ने समझा बुझाकर मामला कराया शांत
सूचना पर नगर डीएसपी और मिठनपुरा पुलिस. वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू पहुंचे. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. इस घटना को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग काफी नाराज थे. हालांकि नगर डीएसपी राघव दयाल ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अन्य को समझा बुझाकर शांत किया. नगर डीएसपी को बताया कि इस प्रकार की हरकत पहली बार गुरुद्वारा में हुआ है. इसे लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के गुरुजीत सिंह ने मिठनपुरा थानेदार को पकड़े गये युवक कटरा के धनौर निवासी पुष्कर कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की कवायद में जुट गयी है.
Also Read: मुजफ्फरपुर के बैरिया में होगा बस टर्मिनल का निर्माण, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
पानी टंकी चौक पर किसी ने फोड़ दिया था सिर
मिठनपुरा पुलिस ने बताया कि पानी टंकी चौक पर युवक का किसी से झगड़ा हो गया था. उसकी जमकर पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया था. इसके बाद वह जान बचाने की नीयत से गुरुद्वारा में प्रवेश कर गया.
कानूनी कार्रवाई जारी
नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि जख्मी स्थिति में एक युवक गुरुद्वारा में प्रवेश कर गया था. उसे गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा निकाला गया. पुलिस उसे हिरासत में ले ली है. प्राथमिक उपचार कराया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.