Bihar BMP 12 के सिपाही जाकिर ने महिला सिपाही का बनाया अश्लील वीडियो, फिर इंस्टाग्राम पर दोस्तों को भेजा
Bihar BMP 12 में महिला सिपाही का अश्लील वीडियो बनाने का एक गंभीर मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पटना जिला बल की महिला सिपाही ने बीएमपी 12 में पदस्थापित चालक सिपाही जाकिर हुसैन पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
Bihar BMP 12 में महिला सिपाही का अश्लील वीडियो बनाने का एक गंभीर मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पटना जिला बल की महिला सिपाही ने बीएमपी 12 में पदस्थापित चालक सिपाही जाकिर हुसैन पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला सिपाही ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है. महिला सिपाही ने बताया कि जाकिर उसके फेक फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी से लोगों को अश्लील मैसेज करता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सिपाही बीएमपी में चालक के पद पर तैनात है.
जान से मारने की धमकी देता था जाकिर
महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि जाकिर के पास उसके कई वीडियो और फोटो हैं, जिन्हें वह वायरल कर रहा है और ब्लैकमेल करता है. महिला ने कहा कि विरोध करने पर जाकिर फोन कर जान से मारने की भी धमकी देता है और मेरे साथ गाली गलौज करता है. महिला सिपाही ने बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस को बताया कि वह इस बात की लिखित शिकायत बीएमपी 12 के समादेष्टा से भी कर चुकी हैं. जांच में आरोप सत्य पाया गया है. महिला सिपाही ने बीएमपी के जवान पर आरोप लगाया कि उसका मोबाइल नंबर उक्त जवान ने वायरल कर दिया है. कुछ दिन पहले ही एक युवक ने वीडियो कॉल पर ही अश्लील हरकत की. जब महिला सिपाही ने युवक को धमकाया और खुद के सिपाही होने की बात कही, तब उक्त युवक ने जानकारी दी कि उसे जाकिर ने ही फोन कर ऐसा करने को कहा था और इसके लिए 2000 रुपये भी दिये थे.
सख्त कार्रवाई की जाए: महिला सिपाही
पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि घटना के बाद से उसके बैच की अन्य महिला सिपाही भी डरी हुई हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि आगे से कोई ऐसी हरकत करने से पहले सोचे. उन्होंने बताया कि इस बारे में लिखित शिकायत बीएमपी 12 के समादेष्टा से भी कर चुकी हैं. जांच में आरोप सत्य पाया गया है.