28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में बीएमपी जवान को सहयोगी ने आपसी विवाद में मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के गया में एक बीएमपी जवान की हत्या उसके सहयोगी ने ही कर दी है. घटना बीएमपी कैंप 3 में हुई है. ये कैंप गया-बोधगया रोड पर स्थित है. दोनों सिपाही अभी ट्रेनिंग पीरियड में थे. मृतक जवान की पहचान सोनू कुमार के रुप में हुई है.

बिहार के गया में एक बीएमपी जवान की हत्या उसके सहयोगी ने ही कर दी है. घटना बीएमपी कैंप 3 में हुई है. ये कैंप गया-बोधगया रोड पर स्थित है. दोनों सिपाही अभी ट्रेनिंग पीरियड में थे. मृतक जवान की पहचान सोनू कुमार के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोनू की आरोपी जवान के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई. इसपर आरोपी जवान ने सर्विस एसएलआर से सोनू के पेट में गोली मार दी. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद से पूरे कैंप में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मृतक के शव को मगध अस्पताल लाया गया है. विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

पिछले साल सितंबर में हुई थी सोनू की ज्वाइनिंग

मृतक सोनू कुमार के भाई मुकेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी भाई को सहयोगियों से मिली. इसके बाद हमलोग मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. कमरे में मौजूद अन्य जवानों ने हमें बताया कि सोनू अपने कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान दूसरा जवान एसएलआर लेकर आया और सोनू के पेट में गोली मार दी. मौके पर ही, तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी. घटना के समय कमरे में कई अन्य जवान भी मौजूद थे. मुकेश यादव ने बताया कि सोनू की ज्वाइनिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी. उसने पटना जिला में जवान के रुप में ज्वाइन किया था.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे

सूत्रों के अनुसार सोनू को जनवरी 2023 में बोधगया बीएमपी 3 में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सोनू को गोली मारने वाले जवान 146 को बीएमपी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक छोटकी नवादा का रहने वाला है. बड़ी संख्या में लोग उसके गांव से अस्पताल पहुंच रहे हैं. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें