Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया. इस डेटशीट का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे थे. आज उनका इंतजार समाप्त हो गया है. बीएसईबी की तरफ से जारी डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता है. डेटशीट के अनुसार, बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से आयोजित की जाएगी.
डमी एडमिट कार्ड जारी
बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. किसी भी तरह की सुधार के लिए छात्रों को 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है. साथ ही बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं. पिछले साल बिहार बोर्ड ने इंटर के रिजल्ट की घोषणा 23 मार्च को की थी, जिसमें 87.21% छात्र पास हुए थे. मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था, जिसमें 82.91% छात्र पास हुए थे.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद संबंधित पेज पर बीएसईबी डेटशीट 2025 पीडीएफ खुल जाएगा. यहां आप बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा से संबंधित डेट देख सकेंगे. साथ ही यहीं से पीडीएफ डाउनलोड कर लें.