मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को दो छात्र आपस में भिड़ गए. यह वाक्या बिहार के दरभंगा जिले के अनुमंडल आदर्श परीक्षा केंद्र जयानंद उच्च विद्यालय का है. पहली पाली की परीक्षा समाप्ति से कुछ देर पहले ही दोनों परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही आपस में भिड़ गए. इसको लेकर कुछ देर के लिए केंद्र पर अफरा-तफरी मची रही. केंद्राधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. केंद्राधीक्षक ने बताया कि दोनों परीक्षार्थी शफी मुस्लिम हाइ स्कूल के छात्र हैं. प्रथम पाली समाप्ति से कुछ देर पूर्व परीक्षा हाल में ही दोनों मारपीट करने लगे, जिसे समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया. मारपीट के कारण के संबंध में केंद्राधीक्षक स्पष्ट कुछ नहीं बता सके. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल केंद्र पर तैनात करने की मांग की गयी है, ताकि परीक्षा समाप्ति के बाद किसी तरह का हो-हंगामा नहीं हो. इसके अलावा अन्य सभी केंद्रों पर चौथे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.