Bihar Board 10th Result 2022: टॉप टेन में बिहार के इस स्कूल के बच्चे मचा सकेत धमाल, जानिए क्यों है खास

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चे एक बाऱ फिर अपना परचम लहरा सकते हैं. बोर्ड की ओर से पिछले तीन दिनों टॉपर वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा इसी स्कूल के बच्चे शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 5:46 PM

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को दिन के 1 बजे के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.

Bihar board 10th result 2022: टॉप टेन में बिहार के इस स्कूल के बच्चे मचा सकेत धमाल, जानिए क्यों है खास 2

इधर, जो सूचना आ रही है उसके अनुसार एक बार फिर मैट्रिक रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चे अपना परचम लहरा सकते हैं. बोर्ड की ओर से पिछले तीन दिनों से जो टॉपर के वेरिफिकेशन चल रहे थे उसमें भी सबसे ज्यादा इसी स्कूल के बच्चे शामिल हुए थे. इससे इस बात की कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा बच्चे रह सकते हैं. बताते चलें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के बच्चे प्रति वर्ष बिहार बोर्ड के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टॉपर्स के लिस्ट में भी उन्हीं का दबदबा रहता है.

Next Article

Exit mobile version