बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इस बार भी टॉप में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और टॉप थ्री में छह में से चार छात्राएं शामिल हैं. पूरे राज्य में पहला स्थान इस्लामिया हाइ स्कूल, शेखपुरा के रुम्मान अशरफ (97.80 प्रतिशत, 489 अंक) को मिला है. बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी टॉपर को 489 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर निर्मला शिक्षा भवन हाइ स्कूल, भोजपुर की नम्रता कुमारी (486 अंक) और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल गोह, औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा (486 अंक) संयुक्त रूप से रही. तीसरे स्थान पर हाइ स्कूल दल्लू बीघा नालंदा की संजू कुमारी (484 अंक), उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोनवर योगापट्टी, वेस्ट चंपारण की भावना कुमारी (484 अंक) और पीबी हाइ स्कूल लखीसराय के जैनेंद्र कुमार पंडित (484 अंक) संयुक्त रूप से रहे.
कुल 16,10,657 परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र थे. इनमें 13,05,203 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए जो कुल शामिल परीक्षार्थियों का 81.04 फीसदी है. जो पिछले वर्ष 2022 मैट्रिक परीक्षा से 1.16 फीसदी रिजल्ट अधिक रहा. यह मैट्रिक परीक्षा के इतिहास का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है. इस बार उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 6,61, 570 छात्र थे जबकि 6,43,633 छात्राएं थीं. परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने जारी किया. इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित थे.
परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि लगातार पांचवें वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा लेने से परिणाम घोषित करने तक में अव्वल रहा है. बोर्ड ने स्टैंडर्ड को भी बरकरार रखा है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सपना भी इस रिजल्ट से साकार हो रहा है. लड़कियां शिक्षित होती हैं तो पूरा परिवार ही शिक्षित होता है. समय पर परीक्षा लेना, सही परीक्षा पैटर्न और मार्किंग व समय पर रिजल्ट निकलना इसकी वजह है. देश में पहला बोर्ड है जो लगातार सबसे पहले इंटर व मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में ही जारी कर दिया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टॉपर की सूची जारी की है, जिसमें से टॉप 10 में कुल 90 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टॉप वन टू फाइव में जहां 21 स्टूडेंट्स शामिल हैं, तो वहीं, छठी से 10वीं रैंक में 69 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टॉप वन टू फाइव में 21 स्टूडेंट्स में से 10 छात्राएं व 11 छात्र शामिल हैं. वहीं, छठे से 10वें रैंक तक में 69 स्टूडेंट्स में से 23 लड़कियां शामिल हैं. वन टू फाइव में पांचवें स्थान पर नौ, चौथे स्थान पर छह तीसरे स्थान पर तीन, दूसरे स्थान पर दो व पहले स्थान पर एक स्टूडेंट्स शामिल हैं. टॉप टेन में सबसे अधिक 10वें स्थान पर 29 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि प्रथम एक से 10 स्थानों पर 90 छात्र-छात्राएं हैं जिससे इंगित होता है कि शिक्षा की गुणवत्ता का राज्य के हर हिस्से में लगातार विस्तार हो रहा है. जिस प्रकार सिस्टम को डिजिटाइज किया गया है, उम्मीद है उसको बरकरार रखते हुए आगे आने वाले दिनों में बिहार बोर्ड और भी बेहतर काम करेगा. मैट्रिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की गयी थी. समिति अपनी संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किये हैं. जिसके कारण समिति वर्ष 2019 से लागातर पांचवें वर्ष 2023 में इंटर व मैट्रिक परीक्षाफल देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की तुलना में पहले प्रकाशित कर रही है. इन तकनीक आधारित सुघारों का ही परिणाम है कि इस वर्ष 2023 में 16.10 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट 31 दिनों में प्रकाशित किया गया, जो राज्य के लाखों स्टूडेंट्स के हित में है
Also Read: Bihar Board 10th Result: रसोइया के बेटे ने मैट्रिक लहराया परचम, परीक्षा में मिले इतने नंबर
-
रैंक: नाम:जिला: अंक
-
1.मो रुम्मान अशरफ: इस्लामिया हाइ स्कूल, शेखपुरा:489
-
2.नम्रता कुमारी: निर्मला शिक्षा भवन हाइ स्कूल, शाहपुर पट्टी भोजपुर:486
-
2.ज्ञानी अनुपमा: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल गोह, औरंगाबाग:486
-
3.संजू कुमारी:हाइ स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा: 484
-
3.भावना कुमारी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोनवर योगापट्टी, वेस्ट चंपारण:484
-
3.जयनंदन कुमार पांडित:पीबी हाइ स्कूल लखीसराय:484
-
4.स्नेहा कुमारी: पटेल हाइ स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद:483
-
4.नेहा प्रवीन: टीएन गर्ल्स हाइ शिरनियां खगड़िया: 483
-
4.स्वेता कुमारी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवीनगर, जमुई:483
-
4.अमृता कुमारी:ज्ञानेश्वर हाइ स्कूल गौरा, गोपालगंज:483
-
4.विवेक कुमार बीटी हाइ स्कूल किशुनपुर, समस्तीपुर:483
-
4.शुभम कुमार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई: 483
-
5.सुरुची कुमारी: एमआर पूरी हाइ स्कूल तेजपुर जमुई: 481
-
5.शालिनि कुमारी: यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर:481
-
5.सुधांशु शेखर: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई: 481
-
5.अहेम केशरी: उत्क्रमित एमएस मरही चकाई जमुई : 481
-
5.उनमुक्त कुमार यादव:कैथोलिक हाइ स्कूल आरा:481
-
5.सुधांशु कुमार: दुर्गा हाई स्कूल मेघौल बेगूसराय: 481
-
5.सुकेश सुमन: बीपी हाइ स्कूल बेगूसराय: 481
-
5.चंदन कुमार: हाई स्कूल हंसोपुर समस्तीपुर: 481
-
5.अभिषेक कुमार चौधरी: आरके कमल हाइ स्कूल, पोखराम दरभंगा: 481