Bihar Board 10th Result: बिहार में मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों की धड़कने बढ़ी हुई है. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में अब काफी कम समय बाकि रह गया है. ऐसे में छात्र अपनी मेहनत का पूरा फल पाने के लिए भगवान की शरण में भी पहुंच रहे हैं. ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो कुछ राशि वालों के लिए परीक्षा परिणाम का समय काफी ज्यादा अनुकूल होने वाला है. बताया जा रहा है कि उस वक्त मेष राशि में शुक्र और राहु एक साथ बैठे होंगे. जबकि, मिथुन राशि में मंगल और तुला राशि में केतु रहेंगे. इनकी दृष्टि राहु और शुक्र पर रहेगी. शनि पहले से कुंभ राशि में बैठे हैं. मीन राशि में बुध-गुरु के साथ सूर्य बैठे है. बारह राशियों के रिजल्ट की संभावित स्थिति जानें:
मेष राशि– इस राशि के जातकों को उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना है. इसकी राशि में राहु-शुक्र की युति तथा गुरु के बारह भाव के विद्यार्थियों संतोषजनक परिणाम हालिस करने में मदद करेगा.
वृष राशि– वृष राशि के जातकों का परीक्षा परिणा बेहतर होगा. इनके एकादश भाव में बृहस्पति सूर्य तथा बारहवें घर में राहु और दशम भाव में शनि बैठा है. इसके कारण परिणाण अच्छे होंगे.
मिथुन राशि– इस राशि के जातकों के दशम भाव में गुरु नौवे भाव में शनि बैठा है. इशके कारण छात्र-छात्राओं को उम्मीद से थोड़ा उपर नीचे नंबर मिलेने की पूरी संभावना है
कर्क राशि– इस राशि के जातकों का परिणाम बेहतर आने की संभावना है. बारहवें भाव का मंगल अच्छे परिणाम देगा.
सिंह राशि– सप्तम भाव में शनि आठवें भाव में गुरू, और मंगलवार के ग्यारहवे भाव में रहने के कारण परिणाम बेहतर आने की पूरी संभावना है.
कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों को उम्मीद से अच्छे परिणाम आने की पूरी संभावना है.
तुला राशि– तुला राशि वालों को शनि और राहु के कारण मिलाजुला परिणाम से संतुष्ट होना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि– इस राशि के लोगों का परिणाम संतोषजनक आने की आशा है.
धनु राशि– शनि तीसरे भाव में और चौथे भाव में गुरु सप्तम भाव में मंगल है. ऐसे में छात्रों को परिणाम बेहतर आएंगे.
मकर राशि– मकर राशि के जातकों पर शनि, गुरू और केतु का प्रभाव है, इनका परिणाम बेहतर होगा.
कुम्भ राशि– कुंभ राशि के केंद्र में शनि है. इस राशि के जातकों के परिणाम बेहतर होगा.
मीन राशि– चौथे भाव में मंगल केंद्र शनि बारहवें भाव गुरु के साथ बुध इस राशि के छात्रों को परीक्षा का परिणाम बेहतर रहेगा.