Bihar Breaking News Live: मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को सौंपी कस्टडी
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को सौंपी कस्टडी
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मदुरई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कस्टडी सौंप दी है. अब उदीपुर थाने की पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ करेगी. मनीष कश्यप पर फर्जी विडियो वायरल करने का आरोप है.
डाकबंगला पहुंचे नीतीश कुमार, मंच पर राज्यपाल भी मौजूद
रामनवमी के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डाकबंगला चौराहा पहुंच गये हैं. समारोह के मंच पर राज्यपाल भी मौजूद हैं.
मुजफ्फरपुर में गैस टंकी में हुआ विस्फोट, मिस्त्री के उड़े चिथड़े
कुढ़नी इलाके के थतियाँ गांव में एक पूर्व शिक्षक के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसकी धमक सुनाई दी. वहीं मौके पर लोहे के सामानों का काम करने वाले शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. रिटायर शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह अपने घर में ही शादी ब्याह में उपयोग होने वाले रथ एवं अन्य चीजें बनाते थे. इसका सारा सामान उनके पास था. आज अचानक पेंट करने के दौरान हवा वाला टंकी ब्लास्ट हो गया.
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना
मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया. इस दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. घटना के बाद गले से चेन छीनकर फरार हो गए. भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई. गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै अदालत के समक्ष पेश
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव को लेकर वायरल वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई. इस मामले में मनीष कश्यप आज मदुरै अदालत में पेश हुए. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
बेगूसराय में भीषण अगलगी, एक पशु की जलकर मौत
बेगूसराय में भीषण अगलगी की खबर आ रही है. इस अगलगी में कई घरों के जलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पशु की जलने से मौत हो गयी है.
गोपालगंज में चाकूबाजी, पिता-पुत्र समेत तीन घायल
गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी की सूचना है. जिले के मानिपुर गांव में हुई इस चाकूबाजी में पिता और उसके दो पुत्रों के घायल होने की सूचना है.
मुंगेर में सड़क हादसा, ससुर - दामाद की गई जान
मुंगेर में सड़क हादसा, ससुर - दामाद की गई जान, बेटे का रिश्ता तय कर लौट रहे थे घर.
राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश
राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश
एक अप्रैल को ही पटना पहुंच जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो अप्रैल को नालंदा जिले के हिसुआ में बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो रैली में हिस्सा लेने के लिए एक अप्रैल को ही पटना पहुंच जाएंगे.
बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में संदिग्ध हालत में लटकी मिली लापता युवक लाश
बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश लटकी मिली है. बताया जा रहा है कि युवक कल से अपने घर से लापता था. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
मोकामा में गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच लोग डूबे, तीन की मौत
मोकामा में गंगा नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. पांच लोग नदी में डूब गए हैं. इसमें से तीन लोगों की मौत हो गयी है. दो लोगों की तलाश जारी है.
नालंदा में खेत में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, 20 बीघा खेत में लगा गेंहू जलकर खाक
नालंदा के कथराही गांव के मिल्की खंधा में गेहूं की तैयार फसल में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में तीन किसानों को हजारों रूपये कि संपति जलकर खाक हो गयी. पीड़ित किसान आंनदी यादव, राजकुमार पासवान व कारू यादव ने बताया कि मिल्की खंधा में देव स्थल रहने से पूजा करने के लिए लोगों को बराबर आना जाना रहता है. पूजा के हुमाद कि चिनगारी खेत में आ गई और पछुआ हवा के कारण आग कि लपटें तेज देख लोग दौड़े. ग्रामीणों के काफी प्रयास के कारण आग पर काबू पाया गया. करीब एक बीघा जमीन में लगी फसल जल गयी. जानकारी मिलने पर सीओ राजीव रंजन पाठक खेतों में पहुंचकर जायजा लिया और किसानों को सांत्वना दिया.
गोपालगंज में नगर थाना में तैनात दारोगा को ड्यूटी पर आया हार्ट अटैक, मौत
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान नगर थाना में पदस्थापित दारोगा को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में दारोगा रमेश तिवारी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्हें पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी.
मनीष कश्यप को आज तमिलनाडु पुलिस मदुरई कोर्ट में करेगी पेश
मनीष कश्यप को आज तमिलनाडु पुलिस फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मदुरई कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें कल पटना से तमिलनाडु ले जाया गया.
बेगूसराय में दो स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती
बेगूसराय में दो स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि चोर दुकान से दो लाख नगद के साथ लाखों के आभूषण की भी चोरी कर ली है. इसके साथ ही, एक किराने की दुकान को भी डकैतों ने बनाया निशाना. घटना नीमा चांदपुरा थाना की बतायी जा रही है. पुलिस जांच में जूट गयी है.
आकांक्षा दुबे की मौत की हो सीबीआइ जांच
आकांक्षा दुबे की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. एक तरफ जहां उनके ब्यॉयफ्रेंड पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लग रहा है. वहीं, अब आकांक्षा की मां मधु दुबे ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. उन्होंने राज्य में योगी सरकार से अपनी मृतक बेटी को इंसाफ दिलाने की फरियाद की है.
बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर कल होगा चुनाव, पांच अप्रैल को होगा मतगणना
बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर कल चुनाव होगा. कुल 48 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान का आयोजन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. इसके बाद 5 अप्रैल को मतगणना होगी.
समस्तीपुर में अंगार घाटा थाना के रेवाड़ी में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को लूटा
समस्तीपुर में अंगार घाटा थाना के रेवाड़ी में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को लूट लिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मामले में जांच जारी है.
पूरे बिहार में रामनवमी की धूम, सुबह तीन बजे से पटना महावीर में मंदिर में जूटे भक्त
पूरे बिहार में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. मंदिरों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि पटना के महावीर मंदिर में सुबह तीन बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आज दोपहर 12 बजे से यहां रामजन्मोत्वस शुरू होगा.