बिहार बोर्ड: मैट्रिक के टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम पूरा, लैपटॉप समेत मिलेंगे ये अवार्ड
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के टॉपर्स के नाम की घोषणा हो चुकी है. बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद BSEB टॉपर्स को सम्मानित करेगा.
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के टॉपर्स के नाम की घोषणा हो चुकी है. बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद BSEB टॉपर्स को सम्मानित करेगा. आपको बता दें कि परीक्षा के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और BSEB के चैयरमैन ने किया. जानकारी के अनुसार मैट्रिक के टॉपर्स को BSEB की ओर से सम्मान मिलेगा.
नकद पुरस्कार समेत ये पुरस्कार
बिहार विघालय परीक्षा समिती की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. बता दें कि टॉप पांच में शामिल होने वाले छात्रों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार समेत ई-बुक रीडर दिए जाएंगे. प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपए नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप और ई-बुक रीडर भेंट किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा और तीसरा रैंक हासिल करने वाले छात्र को 50,000 रुपए नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप और ई-बुक रीडर उपहार के रुप में दिया जाएंगा. वहीं, चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 15-15 हजार रुपए और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा.
Also Read: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम के बाद साइट क्रैश, ऐसे बिना इंटरनेट मोबाइल पर देखें अपना रिजल्ट
पास होने के लिए इतने अंक जरुरी
गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत अंक से कम नंबर लाने पर कंपार्टमेंटल की परीक्षा दी जा सकती है. वहीं, दो से ज्यादा पेपर में कम प्रतिशत लाने पर छात्र कंपार्टमेंटल की परीक्षा नहीं दे सकते हैं. 10वीं में पास करने के लिए प्रैक्टिकल (Practical) और थ्योरी मार्क्स होते हैं. छात्रों को थ्योरी (Theory) परीक्षा में 70 में से 21 और व्यावहारिक परीक्षा में 30 में से 12 अंक प्राप्त करने पड़ते है. छात्र एसएमएस (SMS) के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक सकते है. इसके लिए मैसेज बॉक्स पर BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज देना होगा. इसके बाद छात्रों का रिजल्ट उनके सामने होगा.
Published By: Sakshi Shiva