Bihar Board 10th Topper : NDA में जाना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर शिवांकर, देश सेवा करने की है इच्छा

बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार पूर्णिया जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार ने बाजी मारी है. शिवांकर ने 489 आँख प्राप्त कर स्टेट में पहला स्थान प्राप्त किया है. जानिए अपनी उपलब्धि पर क्या बोले शिवांकर

By Anand Shekhar | March 31, 2024 4:42 PM

Bihar Board 10th Topper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने रविवार को 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 82.91 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. जिसमें पूर्णिया के रहने वाले शिवांकर कुमार ने टॉप किया है. शिवांकर ने 500 में से 489 अंक हासिल किए. रिजल्ट जारी होते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. अपने बेटे की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद उत्साहित हैं.

एनडीए में जाने की है इच्छा

पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार के पिता संजय विश्वास एक निजी स्कूल में सहायक शिक्षक हैं. उनकी मां कुमकुम देवी घर पर ही सिलाई का काम करती हैं. नतीजे के बाद शिवांकर काफी खुश हैं. शिवांकर आगे बढ़कर एनडीए की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहते हैं. शिवांकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने स्कूल के शिक्षकों को भी दिया है.

Bihar board 10th topper

क्या बोले शिवांकर

शिवांकर ने बताया कि पढ़ाई में उन्हें परिवार के साथ-साथ शिक्षकों का भी पूरा सहयोग मिला. परीक्षा की तैयारी से जुड़े सवाल के जवाब में शिवांकर ने कहा कि वह हमेशा से कुछ करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मेरे पढ़ने का कोई निश्चित समय नहीं था. लेकिन जो भी पढ़ा, समझकर पढ़ा. उन्होंने कहा कि स्कूल में टीचर जो बताते थे वो उसे नोट कर लेते थे और घर जाकर दिए गए प्रश्नों का अभ्यास करते थे. सिलेबस को सही समय पर खत्म करना मेरे लिए सबसे जरूरी था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-31-at-3.30.37-PM.mp4

घर में खुशी का माहौल

नतीजे जारी होने के बाद शिवांकर के घर में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. शिवांकर के पिता संजय विश्वास कहते हैं कि शिवांकर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था. इसलिए मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे. घर में हमेशा पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बना रहे. वह एनडीए में शामिल होना चाहते हैं.

Also Read : Bihar Board 10th Result के टॉपर्स होंगे मालामाल, मिलेगा मेडल, लैपटॉप और नकद पुरस्कार

Next Article

Exit mobile version