Bihar Board: 12वीं के कंपार्टमेंटल का डेट जारी, बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Bihar Board Intermediate Compartment Exam 2023 का डेट जारी. फिलहाल प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 7:52 PM

बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल का डेट जारी कर दिया है. आप अगर कंपार्टमेंटल एग्जाम देने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. बिहार बोर्ड ने प्रैक्टिकल का डेट जारी करने के साथ ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आपका एडमिट कार्ड अपडेट कर दिया है. आप वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बताते चलें कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. उसमें जो छात्र फेल कर गए थे वैसे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने 12वीं के कंपार्टमेंटल का प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. आप बिहार बोर्ड के वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आपने जिस स्कूल से रजिस्ट्रेशन करवाया है और परीक्षा का फॉर्म भरा है, वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल एग्जाम 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगी. थ्योरी के कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

बिहार बोर्ड की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. आपको अगर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आ रही है तो आप फौरन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. हेल्प लाइन नंबर है 06122230039 बिहार बोर्ड ने 12वीं का 21 मार्च 2023 को रिजल्ट किया था. 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और करीब 84 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. सरकार की ओर से टॉपरों के लिए पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है.

Next Article

Exit mobile version