Bihar Board 12th Topper: मधुबनी में किसान की बेटी बनी जिला टॉपर, जानें कौन है सेकेंड टॉपर…

Bihar Board 12th Topper: नीलम कुमारी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 93.4 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में 5 वां रैंक प्राप्त किया है. मधुबनी जिला में वह प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में नीलम को कुल 467 अंक मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 6:28 PM

Bihar Board 12th Topper मधुबनी में किसान की बेटी जिला टॉपर बनी है. ऐपीजी प्लस टू हाई स्कूल ब्रह्मोतरा की छात्रा नीलम कुमारी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 93.4 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में 5 वां रैंक प्राप्त किया है. मधुबनी जिला में वह प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में नीलम को कुल 467 अंक मिले हैं. जबकि आर के कॉलेज के कुलदीप ठाकुर को 452 अंक मिला है. आर के कॉलेज की ही राशि कुमारी को 452 अंक मिला. ये दोनों जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर रहे. आर के कॉलेज के सौरभ मिश्रा को 451 अंक मिला. सौरभ तीसरे स्थान पाने में सफलता हासिल किया है.


साइंस में साक्षी बनी जिला टॉपर

साईंस में जेएमडीपीएल कॉलेज की साक्षी प्रथम स्थान पायी है. वह विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनी है. कुल 456 अंक हासिल किया है. जबकि 451 अंक के साथ आइएस प्लस टू हाई स्कूल बासोपट्टी के शिवम पूर्वे व सीपीपी कॉलेज हिसार बोरहर के आलोक कुमार 451 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जिला में तीसरा स्थान सीपीपी कॉलेज बोरहर के ही छात्र लाल जी कुमार को मिला. लाल जी को कुल 448 अंक मिले. वहीं कला संकाय में विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी के सोनू कुमार प्रथम स्थान पर रहे. सोनू को कुल 460 अंक मिले हैं. इसी प्रकार जे एन कॉलेज की शांभवि कुमारी को 441 अंक मिला. वह दूसरे स्थान पर रही. जबकि कला संकाय में जिला में तीसरा स्थान आर के कॉलेज की उर्वशी कुमारी को मिला. उर्वशी को कुल 443 अंक मिले हैं.

किसान की बेटी है नीलम

सोहराय निवासी नीलम के पिता अमोल झा एक सामान्य कृषक हैं. उसकी मां पूनम देवी गृहिणी हैं. नीलम अपनी इस सफलता श्रेय अपने परिवार के लोगों को देते हुए कहती है कि भविष्य में मैं प्रशासनिक सेवा में या सीए बनना चाहती हूं. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक सह अभिभावक डॉ. धीरज कुमार झा के साथ साथ अपने दादा, चाचा, मामा और मां को देती है.

Next Article

Exit mobile version