Bihar Board 12th inter Result पिता चलाते हैं आटा चक्की, बेटी बन गई बिहार टॉपर…
Bihar Board 12th inter Result कोमल कुमारी गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा है. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उसने कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
बिहार विद्यायल परीक्षा समिति की ओर से इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस वर्ष इंटर में 83.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है. लड़कियों ने इस बार फिर से इंटर में बाजी मारी है. सभी संकायों में टॉपर्स लड़कियां ही बनी हैं. बिहार विद्यायल परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे जारी किए हैं.
सफल हुए छात्रों में कई साधारण परिवार की है. हम चर्चा बिहार के गया की रहने वाली कोमल कुमारी की कर रहे हैं. कोमल कुमारी गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा है. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उसने कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कोमल के पिताजी जीवन यापन करने के लिये घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं.
कोमल को 500 में 474 नंबर मिले हैं. जो कि 94.9 फीसदी है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. कोमल 10वीं के नतीजों में भी टॉपर थी और उसे अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे.