Bihar Board 12th Result 2023: रिजल्ट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, इस दिन बिहार बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट…

BSEB Intermediate Result ka Result kab Aaega 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स की कॉपियों को बोर्ड ऑफिस मंगवा लिया गया है. संभावित सभी दस छात्रों की कॉपी को फिर से जांचा की जा रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 3:55 PM

Bihar Board 12th Result 2023 Date latest Update: बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) के सूत्रों का कहना है कि 20 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के सूत्रों का कहना है कि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. बोर्ड ऑफिस में चयनित सभी टॉपरों का इंटरव्यू (Interview) चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि करीब 300 छात्रों को इसके लिए बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद बोर्ड अपना रिजल्ट जारी कर देगा. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

टॉपर्स की कॉपियां पहुंचा बोर्ड ऑफिस

बिहार बोर्ड ने 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद कई सेंटर्स से टॉपर्स की कॉपियों को बोर्ड ऑफिस मंगवा लिया गया है. संभावित सभी 300 छात्रों की कॉपी का फिर से जांच चल रहा है. इसे 16-17 मार्च तक पूरा करना है. 18 मार्च तक सभी टॉपर्स का इंटरव्यू खत्म कर लेना है. इसके कारण ही प्रतिदिन 100 छात्रों का इंटरव्यू चल रहा है. इंटरव्यू शनिवार को खत्म हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 20 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड अगर इस बार भी मार्च में रिजल्ट जारी कर देता है तो फिर बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना लेगा.बताते चलें कि इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

– बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर सबसे पहले जाएं.

– बिहार बोर्ड 2023 रिजल्ट लिंक पर फिर क्लिक करें.

– अपना रोल नंबर और माता-पिता का नाम अंकित करने के बाद उसे सब्मिट करें.

– फिर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

Next Article

Exit mobile version