पटना. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार का नतीजा काफी चौंकाने वाला रहा है. एक ओर जहां टॉपरों में लड़कियों ने जगह नहीं पाया, वहीं बिहार का नेतरहाट कहा जानेवाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम अपने मानक के अनुरूप नहीं रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम स्कूल रहे इस विद्यालय से 43 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिनमें साइंस में 27, आर्ट्स में 9 और कॉमर्स में 7 स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे. स्थापना वर्ष से लेकर अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ जब इस स्कूल से एक भी छात्र या छात्रा टॉप टेन में नहीं आये हैं.
बताया जा रहा है कि इस बार का परीक्षा परिणाम कोविड संक्रमण के कारण छात्रों की स्कूलिंग नहीं हो पायी थी. ऑनलाइन क्लास के जरिये ही पढ़ाई हुई. इस कारण परीक्षा परिणाम मानक अनुरूप नहीं रहे. बता दें कि पिछली बार वर्ष 2021 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय एक छात्र टॉप फाइव में स्थान बना सका था.
वहीं, कला संकाय में छात्र कैलाश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था. इसे 463 अंक प्राप्त मिले. वर्ष 2020 में तीन छात्र टॉप में जगह बनाने में सफल रहे थे, तीसरे स्थान पर दो छात्र ज्ञनोदय कुमार व रोहित कुमार रहे थे. चौथे स्थान पर नवीन कुमार व पांचवें स्थान पर अवधेश कुमार रहे थे.
वर्ष 2019 में तीन टॉपर हुए थे. इनमें दूसरे स्थान पर निशिकांत झा, तीसरे पर हर्षिता कुमारी और चौथे स्थान पर रोहित कुमार रहे थे. 2018 में पहला स्थान कुसुम कुमारी, तीसरा प्रज्ञा प्रांजल और चौथा स्थान पूजा कुमारी को मिला था. वहीं वर्ष 2017 में सिर्फ एक छात्रा ज्योति कुमार को पांचवा रैंक मिला था. वहीं साइंस वाले छात्रों को टॉप फाइव में जगह नहीं मिली थी.
मालूम हो कि इस साल कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स से अंकित कुमार गुप्ता 94.6%, आर्ट्स से संगम राज 96.4%, साइंस से सौरभ कुमार 94.4% ने टॉप किया है. वहीं आर्ट्स से दूसरे स्थान पर कटिहार की श्रेया और तीसरे स्थान पर मधेपुरा की ऋृतिका रही हैं. यह रिजल्ट तीनों स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के लिए जारी किया गया है. आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत, साइंस में 83.7 प्रतिशत और कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.