24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result: तीनों संकायों के टॉप थ्री स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित, मिलेगा एक लाख व लैपटॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे एक अप्रैल से स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया गया है.

पटना. इंटर 2022 आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉपर को बिहार बोर्ड सम्मानित करेगा. प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बुक रीडर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बुक रीडर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बपक रीडर दिया जायेगा.

इसके अतिरिक्त इंटर तीनों संकायों में चतुर्थ ए‌वं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा. गोपालगंज स्थित वी एम इंटर कॉलेज में कला संकाय के विद्यार्थी संगम राज तीनों संकाय में सर्वाधिक 482 (96.4 फीसदी) अंक पा कर शीर्ष पर रहे. कला संकाय में संगम राज, कॉमर्स संकाय में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता 473(94.6 फीसदी) और विज्ञान संकाय में नवादा स्थित के एल एस कॉलेज के सौरव कुमार और औरंगाबाद स्थित प्लस टू अशोक एच/एस दाउदनगर के अर्जुन कुमार 472 (94.4 फीसदी) अंक पा कर संयुक्त रूप से टॉप पर रहे. लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक उत्तीर्ण हुई हैं.

23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे एक अप्रैल से स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया गया है. प्रति विषय 70 रुपये इसके लिए स्टूडेंट्स को देने होंगे. जितने भी विषय में छात्र चाहे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है.

स्क्रूटनी के लिए मिले आवेदनों की जांच की जायेगी. अगर किसी छात्र के रिजल्ट में संशोधन होता है तो, संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें