बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट 3 बजे जारी होने से पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in क्रैश होने की सूचना मिली थी. बिहार बोर्ड ने इससे इंकार किया है. इधर, सूत्रों का कहना था कि बेबसाइट के क्रैश होने के कारण बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र और उनके अभिभावक काफी परेशान होने लगी थी. ww.results.biharboardonline..com पर बिहार बोर्ड 12 वीं के छात्र अपनी रिजल्ट देख सकते हैं.
बताते चलें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 मे 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे. सभी एक साथ बिहार बोर्ड रिजल्ट 2022 के जारी होने से पहले ही वेबसाइट ओपन करना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लोड काफी बढ़ गया और बेबसाइट क्रैश कर गया है.
बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in पर अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट क्रैश हो जाने पर या किसी अन्य वजह से आप इन वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पाते हैं तो थर्ड पार्टी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.