Bihar Board 12th Result Updates: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट से पहले बढ़ी छात्रों की धुकधुकी, जानिए पास-फेल और ग्रेस का फंडा, कैसे देखें अपने नंबर

Bihar Board 12th Result Updates,BSEB Inter Result 2021,BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Latest Update,inter ka result kab aaega,inter ka result kaise check kare,inter ka result kaise dekhe: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे आज घोषित करेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट का काउंटडाइन शुरू होने के साथ ही इस बार परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के दिल की धुकधुकी बढ़ गई है. कई लोगों ने मंदिर जाकर बेहतर रिजल्ट की कामना की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2021 12:58 PM

Bihar Board 12th Result Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर (BSEB Inter Result 2021) के नतीजे आज घोषित करेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट का काउंटडाइन शुरू होने के साथ ही इस बार परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के दिल की धुकधुकी बढ़ गई है. कई लोगों ने मंदिर जाकर बेहतर रिजल्ट की कामना की है.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट (inter ka result kab aaega) दोपहर तीन बजे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) जारी करेंगे. दोपहर बाद 3 बजे से आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास रौल कोड और रौल नंबर मौजूद हो.

साथ ही मोबाइल या कंप्यूटर में बेहतर स्पीड का इंटरनेट हो. बता दें कि इस बार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड की मानें तो इस बार 80 फीसदी से ऊपर रिजल्ट आ सकता है. 100 फीसदी विकल्प का फायदा छात्रों को मिलना तय है.

BSEB Inter Passing Marks: पास-फेल और ग्रेस मार्क्स कैसे

इंटर परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 फीसद अंक आने चाहिए. अगर कोई छात्र या छात्रा एक या दो विषय में कुछ नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास करता है. अगर कोई परीक्षार्थी कंपल्सरी विषय में फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षार्थी के चुने गए अतिरिक्‍त विषय के अंक को लेकर उसे पास कर देता है.

बता दें कि अगर कोई भी छात्र एक या दो विषय में पास नहीं होता है, तो उसे इस वर्ष पास होने के लिए से कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बीते साल इंटरमीडिएट में 1,32,486 परीक्षार्थी एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, जिनमें से 72,610 ग्रेस मार्क्स से पास कर दिए गए थे.

Last year Inter Toppers: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 में कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर बिहार में टॉप किया था वहीं वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने था.

अगर बात करें कला संकाय की तो साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया था. फर्स्ट डिवीजन में चार लाख 43 हजार 284, सेकेंड डिवीजन में में चार लाख 69 हजार 439 और थर्ड डिवीजन में में 56 हजार 115 विद्यार्थी पास हुए थे. 2019 में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

Also Read: BSEB Bihar Board 12th Result 2021 LIVE Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट थोड़ी देर में, ये गलती की तो नहीं देख पाएंगे अपना परिणाम

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version