Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड ने 13 लाख इंटर छात्रों का जारी किया रिजल्ट, आयुषी ननंद ने बनी टॉपर

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड के द्वारा आज इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था. आज इंटर परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम के परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 2:25 PM

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 (Bihar Board Inter Result 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही, परीक्षा परिणाम का इंतजार काफी समय से छात्र कर रहे थे. बिहार के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था. आज इंटर परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम के परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा जारी किया गया. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in के साथ secondary.biharboardonline.com पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. साइंस संकाय में आयुषी ननंद बनी टॉपर. कॉमर्स में सौम्या और रजनीश तथा आर्टस में मोहनिशा बनी टॉपर.

इस बार 83.7 प्रतिशत रहा पास परसेंट

बिहार बोर्ड में इस बार छात्रों का पास परसेंट 83.7 प्रतिशत रहा है. आर्टस में 82.74 प्रतिशत, साइंस में 83.93 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.35 प्रतिशत पास परसेंट रहा है.

छात्रों का बेहतर रहा रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस साल बेहतर रहा है. बच्चों का विषयवार प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है. बता दें कि 2020 में इंटर परीक्षा में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इस वर्ष सर्वाधिक पास परसेंटेज रहा था. जबकि, पिछले पांच सालों में सबसे कम पास परसेंटेज वर्ष 2019 में रहा था. वर्ष 2022 कुल पास पर्सेंट 80.15 प्रतिशत जबकि 2021 में 78.04 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट में 2020 कुल पास परसेंट 80.44 प्रतिशत रहा था. जबकि 2019 में 79.76 प्रतिशत और 2018 में 52.95 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी.

Also Read: Bihar Board Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज 2 बजे जारी होगा रिजल्ट, देखें स्कोर
रिकार्ड समय में बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच किया गया था. इसके बाद लगभग एक महीने से कुछ दिन ज्यादा वक्त में बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा बिहार के बच्चों को मिलेगा. वो अब आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version