22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: सीवान की महरून बनी जिला टॉपर, 11 किमी साइकिल चलाने के बाद 12 घंटे की पढ़ाई, तब मिली सफलता

Bihar Board: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद 10वीं के भी परीक्षा के परिणाम की घोषणा होने वाली है. इसी बीच कुछ ऐसी भी कहानी सामने आई, जो लोगों को हैरान कर देती है. सीवान की जिला टॉपर महरुन खातून बढ़िया अंक लाकर जिले में टॉपर बनी है.

Bihar Board: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट (Intermediate) के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद 10वीं के भी परीक्षा के परिणाम की घोषणा होने वाली है. इसी बीच कुछ ऐसी भी कहानी सामने आई, जो लोगों को हैरान कर देती है. सीवान की जिला टॉपर महरुन खातून बढ़िया अंक लाकर जिले में टॉपर (Topper) बनी है. महरुन ने जिले का मान बढ़ाया है. आपको बता दें कि यह जिले के भगवानपुर प्रखंड के रतन पड़ौली गांव निवासी मो. यासीन और गुलनारा बेगम की पुत्री है. महरुन ने कुल 461 अंक हासिल किया है. लेकिन कॉमर्स (Commerce) में जिला टॉपर बनने का सफर इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत किया है.

मेहनत के बाद मिली सफलता

महरुन ने काफी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है. शुरुआत से ही पढ़ाई के लिए महरुन ने मेहनत की है. यह वह छात्रा है, जिसे पढ़ाई के लिए 11 किलोमीटर दूर जाना होता था. महरुन ने यह सफर साइकिल के सहारे तय किया है. गोरख सिंह कॉलेज में इन्होंने पढ़ाई की थी, जो उनके घर से काफी दूर था. प्रारंभिक शिक्षा के लिए भी महरुन ने काफी दूरी तय की है. किसी के लिए भी 11 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करना मुश्किल होता है. लेकिन एक लड़की के लिए यह सफर तय करता थोड़ा और मुश्किल हो जाता है. गर्मी के मौसम से लेकर ठंड और बारिश में महरुन ने 11 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया है.

Also Read: बिहार बोर्ड: केवल 3 शिक्षक वाले कॉलेज से निकले 12वीं के 5 टॉपर्स, जानिए कौन ले रहा सफलता का श्रेय..
स्टेट टॉपर बनने की थी उम्मीद

सीवान की जिला टॉपर महरुन कॉलेज में पढ़ाई के बाद नौ से दस घंटे खुद भी पढ़ाई किया करती थी. वहीं जिस लिहाज से उन्होंने पढ़ाई की थी, उन्हें स्टेट टॉपर (State topper) बनने की उम्मीद थी. लेकिन इसके बाद वह कुछ अंकों के लिए चुक गई. महरुन जिला टॉपर बनने से काफी खुश है. वह आगे बैंक में जाना चाहती है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें