25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board: इंटर परीक्षा कल से, 1471 केंद्रों पर शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी, जानें नये नियम

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी करनी होगी. हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी ए‍वं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे.

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी (मंगलवार) से शुरू हो रही है. 14 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड ने परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,471 केंद्र बनाये हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,97,421 छात्र जबकि 6,48,518 छात्राएं होंगी. पहले दिन प्रथम पाली में एक फरवरी को मैथ(साइंस) की परीक्षा होगी, वहीं, द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, जो पांच बजे तक चलेगी. इसमें आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा होगी.

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है

यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिये गये हैं. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी करनी होगी. हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी ए‍वं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे.

पटना में शामिल होंगे 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी

पटना में 78,856 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 84 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 37,817 छात्राएं एवं 41,039 छात्र शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में भी स्टूडेंट्स के हित में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा, अर्थात जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे.

पहली पाली में 9:20 व द्वितीय पाली में 1:35 बजे के बाद प्रवेश बंद

परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, इसके लिए 1:35 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है. ओएमआर शीट 11 बजे ले लिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे दोपहर में शुरू होगी. इसके लिए ओएमआर 3:15 में लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा पांच बजे शाम को समाप्त होगी.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है तो, केंद्र पर जाना होगा पहचान पत्र लेकर

आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें. इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा.

Also Read: बिहार विधान परिषद चुनाव: राजद ने 21 सीटों के लिए तय किये अपने उम्मीदवार, तीन के लिए चयन आज संभव
परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी बना कर प्रवेश दिलाना होगा

उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे. यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के समय परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी बना कर प्रवेश दिलाना होगा.

31 जनवरी से काम करेगा कंट्रोल रूम

इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह छह बजे से 14 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2230051 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें