12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड 2024: 10वीं की परीक्षा के लिए 17 तक भरें फॉर्म, इस साल अपलोड हुए दो प्रकार के आवेदन पत्र

परीक्षा फॉर्म के लिए पोर्टल तीन सितंबर से ओपन कर दिया गया है, लेकिन रविवार के कारण आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी. आवेदन चार से 17 सितंबर तक भरा जायेगा. इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म के लिए पोर्टल तीन सितंबर से ओपन कर दिया गया है, लेकिन रविवार के कारण आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी. आवेदन चार से 17 सितंबर तक भरा जायेगा. इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा.

विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र

समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड किया गया है. सत्र 2023-24 के लिए रजिस्टर्ड नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भार हुआ है, जो विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन विवरणों के आधार पर है. उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़ नहीं किया जाना है. विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा.

अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत

वहीं, 2023-24 के पूर्व के सत्रों के रजिस्टर्ड एवं पात्र पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटर, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत (बिना खंड ए एंव खंड बी के) हैं, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं.

आवेदन दो प्रति में भरेंगे

विद्यालय के प्रधान समिति के वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. आवेदन दो प्रति में भरेंगे. इसमें एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए छात्र-छात्राओं को वापस कर देंगे. दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के पास रहेगी. इसकी के आधार पर आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.

आधार नहीं है तो कॉलम 17 भरना जरूरी

समिति ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करना होगा. केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. निर्धारित शुल्क भी समय पर जमा करना होगा. जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द या वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जायेगा.

मान्यता रद्द है तो किसी निकट के स्कूलों से डीइओ भरवायेंगे परीक्षा फॉर्म

सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थिति छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से मान्यता विद्यालय से मान्यता, संबद्धता, निलंबित, रद्द, वापस ली गयी विद्यालय के विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क में किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

मैट्रिक परीक्षा के लिए 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब 10 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले एक सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरा गया था, जिसे बढ़ा कर 10 सितंबर तक कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि कई विद्यालयों के प्रधान द्वारा जमा किये गये रजिस्ट्रेशन फार्म का शुल्क अब तक जमा नहीं किया गया है, जो चिंताजनक है.

परीक्षाफल अधिक समय तक लंबित रहता है

समिति ने कहा कि कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है. इसलिए इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा. वहीं, जिन विद्यालयों का शुल्क बकाया है वे भी 10 सितंबर तक जमा कर देंगे. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन स्वीकार किये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर भरा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें